हरियाणा IPS सुसाइड केस- ब्यूरोक्रेसी में तनाव, वाट्सएप ग्रुप्स एक्टिव:IAS-IPS अफसर DGP के खिलाफ; मृतक IPS पूरन की पत्नी के समर्थन में

हरियाणा में IPS अफसर वाई पूरन कुमार के सुसाइड मामले से ब्यूरोक्रेसी में तनाव जैसा माहौल बन चुका है। इस मामले में ज्यादातर IAS आईजी की सीनियर IAS पत्नी पी अमनीत कुमार के पक्ष में आ गए हैं। वे उनकी हर मांग का समर्थन कर रहें हैं, जिसमें DGP शत्रुजीत कपूर को हटवाना भी शामिल है। IAS और IPS अफसर एसोसिएशन के कई वॉट्सएप ग्रुप इन दिनों खूब एक्टिव हैं, जिनमें कभी-कभार ही चैट की जाती थी। SC-ST IAS, IPS, HCS और HPS अधिकारी खुलकर पूरन कुमार केस पर चर्चा कर रहे हैं। हालांकि, कुछ ऐसे अधिकारी भी हैं, जो DGP कपूर और रोहतक SP नरेंद्र बिजारणिया के सपोर्ट में हैं। वहीं, हरियाणा IAS एसोसिएशन की शुक्रवार देर शाम वर्चुअल मीटिंग हुई, जिसमें 40 अफसर शामिल हुए। जिसमें ज्यादातर IAS ने यही कहा कि एक IAS अमनीत कुमार के साथ अन्याय हुआ है। उसे न्याय दिलवाने के लिए सभी को एकसाथ आना होगा। खासकर पिछले कुछ साल से एंटी करप्शन ब्यूरो द्वारा सीनियर अफसरों को टारगेट करने पर नाराजगी जताई गई। अब पढ़िए ब्यूरोक्रेसी के कितने वॉट्सएप ग्रुप, क्या हलचल चल रही 1. पहला: सचिवालय की टॉप ब्यूरोक्रेसी
हरियाणा ब्यूरोक्रेसी का पहला वॉट्सएप ग्रुप टॉप की ब्यूरोक्रेसी का है। इस ग्रुप में चीफ सेक्रेटरी (CS) समेत एडिशनल चीफ सेक्रेटरी (ACS) लेवल के अधिकारी जुड़े हुए हैं। इस ग्रुप में IAS ऑफिसर्स काफी मुखर होकर लिख रहे हैं। सूत्रों की मानें तो हरियाणा की अतिरिक्त मुख्य सचिव (ACS) गृह डॉ. सुमिता मिश्रा इस ग्रुप में DGP को लेकर काफी मुखर हैं। वे खुलकर IPS वाई पूरन कुमार के परिवार का साथ देने के लिए कह रही हैं। साथ ही इस पूरे मामले में मीटिंग बुलाकर सख्त फैसला लिए जाने की बात कर रही हैं। इस ग्रुप में कुछ ऐसे अफसर भी हैं, जो अंदरूनी तौर पर DGP सहित कई अधिकारियों पर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। 2. दूसरा: इसमें सेकेंड लाइन के ऑफिसर
टॉप ब्यूरोक्रेसी के बाद सेकेंड लाइन के IAS, IPS अधिकारियों का अपना एक वॉट्सएप ग्रुप बना हुआ है। इस ग्रुप में भी अधिकारी IPS वाई पूरन कुमार के मामले में खुलकर अपनी राय रख रहे हैं। यहां कुछ अधिकारी एफआईआर में जानबूझ कर गलती किए जाने की बात कर रहे हैं। साथ ही अभी तक इस पूरी प्रक्रिया पर भी सवाल उठा रहे हैं। ये अधिकारी जल्द से जल्द इस पूरे मामले को लेकर एक बैठक बुलाने की बात कर रहे हैं। 3. तीसरा: SC-ST से संबंधित अधिकारी
IPS वाई पूरन के सुसाइड मामले को लेकर अधिकारियों ने इस ग्रुप को बनाया है। इस ग्रुप में SC-ST वर्ग से संबंधित IAS और IPS अधिकारियों ने बनाया है। इस ग्रुप में इस मामले से जुड़े सारे अपडेट्स शेयर किए जा रहे हैं। साथ ही DGP शत्रुजीत कपूर और रोहतक SP नरेंद्र बिजारणिया के खिलाफ सीधे हमले किए जा रहे हैं। इस ग्रुप में गोपनीय सूचनाएं भी आदान-प्रदान की जा रही हैं। 4. HCS-HPS पहले ही दे चुके समर्थन
सुसाइड केस में वाई पूरन कुमार की पत्नी अमनीत पी कुमार के समर्थन में HCS अधिकारी खुलकर पहले ही सामने आ चुके हैं। हरियाणा सिविल सेवा (कार्यकारी शाखा) अधिकारी संघ से जुड़े करीब 115 HCS अधिकारियों ने इस केस में FIR दर्ज होने के बाद आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। HCS अधिकारियों की एसोसिएशन ने पीड़ित परिवार का समर्थन करते हुए मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी को पत्र भी लिखा है। मीटिंग IAS एसोसिएशन ने 3 प्रस्ताव किए पास अमनीत ने FIR पर सवाल उठाए, SSP को लेटर लिखा चंडीगढ़ पुलिस की ओर से दर्ज की गई FIR पर IG की पत्नी अमनीत पी. कुमार ने शुक्रवार को सवाल उठाए थे। अमनीत ने चंडीगढ़ की SSP कंवरदीप कौर को लेटर लिखकर कहा था कि सेक्टर 11 थाने में दर्ज FIR नंबर 156 की कॉपी पर साइन नहीं थे। आरोपियों के कॉलम में DGP शत्रुजीत कपूर, रोहतक SP नरेंद्र बिजारणिया व अन्य का नाम नहीं है। इसलिए FIR में बदलाव होना चाहिए। उनका आरोप है कि FIR में SC/ST एक्ट के कुछ जरूरी प्रावधानों को ठीक से नहीं लिखा गया है, जिससे मामला कमजोर हो रहा है। SC/ST एक्ट की धारा 3(2)(वी) को FIR में जोड़ा जाए। उन्हें पूरन कुमार की जेब और घर से मिले दोनों नोट की कॉपी भी नहीं दी गई। ————————- ये खबर भी पढ़ें :- हरियाणा IPS सुसाइड केस- पांचवें दिन होगा पोस्टमॉर्टम, डेडबॉडी अस्पताल से PGI शिफ्ट; IAS पत्नी की होम सेक्रेटरी से मीटिंग में सहमति बनी हरियाणा के सीनियर IPS अफसर वाई पूरन कुमार के सुसाइड के पांचवें दिन (11 अक्टूबर) को उनका पोस्टमॉर्टम होगा। उनकी डेडबॉडी 7 अक्टूबर से सेक्टर-16 स्थित गवर्नमेंट अस्पताल में रखी हुई थी। एक दिन पहले, शुक्रवार रात को हरियाणा की होम सेक्रेटरी डॉ. सुमिता मिश्रा और पूरन कुमार की IAS पत्नी अमनीत पी. कुमार के बीच एक घंटे तक चली मीटिंग में पोस्टमॉर्टम पर सहमति बनी। पढ़ें पूरी खबर…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *