हाथरस के सादाबाद क्षेत्र के गांव बेदई में एक पुलिस चौकीदार ने अपने घर में पंखे से लटककर आत्महत्या कर ली। मृतक की पहचान 52 वर्षीय प्रेमपाल के रूप में हुई है, जो कोतवाली सादाबाद में चौकीदार के पद पर कार्यरत थे। घटना की जानकारी रविवार सुबह परिवार को हुई। जानकारी के अनुसार, प्रेमपाल का अपनी पत्नी से विवाद चल रहा था, जिसके कारण उनकी पत्नी मायके में रह रही थीं। दो दिन पहले प्रेमपाल अपनी पत्नी को मायके से वापस बुलाने गए थे, लेकिन उन्होंने आने से इनकार कर दिया। इसी बात से आहत होकर प्रेमपाल ने बीती रात यह कदम उठाया। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। प्रेमपाल की मौत से परिवार में शोक का माहौल है। गांव के प्रधान मोहित चौहान और अन्य ग्रामीण भी मौके पर पहुंचे और परिवार को ढांढस बंधाया।