जालंधर के लाडोवाली रोड के प्रीत नगर में दो पक्षों में जमकर लात-मुक्के और थप्पड़ चले। गली नंबर 2 में कार सवार और स्कूटी सवार की साइड देने को लेकर मामूल बहस हो गई। इसके बाद स्कूटी सवार को कार ड्राइवर ने देखकर चलने को कहा तो दोनों आपस में उलझ गए। इसके बाद गाड़ी से उतरकर निकले सवार और स्कूटी चालक में मैं-मैं तू-तू बढ़ गई। स्कूटी सवार बुजुर्ग के परिवार के सदस्य भी इस दौरान मौके पर पहुंच गए और कार सवार की टी शर्ट फाड़ दी। इसके बाद कार चालक ने अपने लोग बुला लिए। इन्होंने आते ही गाली गलौच शरू किया और दूसरे पक्ष पर झाड़ू से हमला कर दिया। इस दौरान बुजुर्ग की पगड़ी हवा में उछलती नजर आई।अभी पुलिस मौके पर नहीं पहुंची है। दोनों पक्षों में अभी गहमा-गहमी जारी है। हम इसे लगातार अपडेट कर रहे हैं..