आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और सांसद चंद्रशेखर आजाद रविवार को प्रयागराज पहुंचे। कादिलपुर में प्रबुद्धजन सम्मेलन को संबोधित करेंगे। इससे पहले एयरपोर्ट पर मीडिया से बातचीत में चंद्रशेखर ने कहा- बसपा सुप्रीमो मायावती ने रैली में योगी सरकार की तारीफ की। न जाने क्यों मायावती का कोई राज छिपा लग रहा। मायावती क्यों डरी हैं? ऐसा लगता है, जैसे उनको डराया जा रहा है। आज दलितों के ऊपर अत्याचार हो रहा है। ऐसी सरकार की तारीफ की जा रही है। चंद्रशेखर के ऊपर महिला (गर्लफ्रेंड) ने शोषण का आरोप लगाया है। इस सवाल पर चंद्रशेखर ने कहा- जब राजनीति करेंगे तो आरोप लगेंगे ही। चंद्रशेखर ने और क्या कहा, विस्तार से पढ़िए- ‘यूपी में दलितों की जान सुरक्षित नहीं’
चंद्रशेखर बोले- रायबरेली में युवक की पीट-पीट कर हत्या की गई। वाल्मीकि समाज के लोगों को मारने के बाद जिस तरीके से हंसकर कहा गया कि हम बाबा के लोग हैं… इससे ये साबित होता है कि यूपी में दलितों की हैसियत क्या है। उनकी जान सुरक्षित नहीं है। ‘लोगों की जाति पूछ कर और बताकर मारा जा रहा’
सपा प्रमुख अखिलेश यादव के बयान- ‘जाति के आधार पर समाज में वोट मांगा जा रहा है।’ इस पर चंद्रशेखर ने कहा- जाति के आधार पर वोट नहीं, लेकिन मारा जरूर जा रहा है। देश में लोगों की जाति पूछ कर और बताकर मारा जा रहा है। दलित समाज दबने वाला नहीं
चंद्रशेखर ने कहा- कल को कौन-सी लाठी, कौन-सा जूता हमारे सम्मान पर पड़ेगा, ये पता नहीं। दलित समाज दबने वाला नहीं है। न जाने क्यों हमारे बड़े नेताओं ने खुद को कमजोर कर लिया है। आजाद समाज पार्टी हमेशा दलित, पिछड़े और अन्य वर्ग के लोगों की लड़ाई लड़ेगी। ‘जूता दलित और पिछड़े समाज पर पड़ा है’
चंद्रशेखर ने कहा- आज देश में जिस तरह का माहौल है, वो किसी से छिपा हुआ नहीं है। चाहे वो CJI के ऊपर जूता फेंके जाने का मामला हो। जूता CJI के ऊपर नहीं, बल्कि पूरे दलित और पिछड़े समाज को पड़ा है। ये घटना देश की खोखली सरकारों का परिणाम है। प्रयागराज में पार्टी का 18वां मंडल सम्मेलन
कादिलपुर में स्थित राजरानी गार्डन में प्रबुद्ध जन सम्मेलन में चंद्रशेखर शामिल हुए हैं। कार्यक्रम स्थल के आसपास बड़ी सख्या में पुलिस फोर्स तैनात है। पार्टी के प्रदेश संगठन मंत्री और प्रयागराज मंडल के प्रभारी अनिल कुमार गौतम ने बताया- यह पार्टी का 18वां मंडल सम्मेलन भी है। इसके उपलक्ष्य में प्रबुद्ध जन सम्मेलन का आयोजन हो रहा है। इससे पहले 29 जून को प्रयागराज आए थे चंद्रशेखर, जमकर बवाल हुआ था दरअसल, चंद्रशेखर आजाद यूपी में 2027 में होने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारी में हैं। इसी उद्देश्य से वह प्रयागराज में दलितों और पिछड़ों को साधने आए हैं। इसके पहले वह 29 जून को प्रयागराज आए थे, लेकिन उस समय यहां करछना में जमकर उनके कार्यकर्ताओं ने हंगामा किया था। कई लोगों की गिरफ्तारी भी हुई थी। इसौटा गांव के रहने वाले देवीशंकर की 13 अप्रैल को आग से झुलसकर मौत हो गई थी। आरोप लगा था कि उसे जलाकर मार डाला गया है। चंद्रशेखर इसौटा गांव में उस परिवार से मिलने जाने वाले थे, लेकिन पुलिस उन्हें सर्किट हाउस में नजरबंद कर रखी थी। इसी बात को लेकर कार्यकर्ताओं ने बवाल किया था। (29 अक्टूबर को क्या हुआ था, क्लिक कर पूरी खबर पढ़ें) ————————- ये खबर भी पढ़ें… पति ट्रेन के आगे कूदा, पत्नी फंदे पर लटकी:फिरोजाबाद में 1 घंटे में दोनों की मौत; विवाद के बाद गुस्से में घर से निकला था फिरोजाबाद में एक युवक ने ट्रेन के आगे कूदकर सुसाइड कर लिया। पति की मौत की खबर सुनते ही पत्नी ने फंदे से लटक कर जान दे दी। दोनों घटना एक घंटे के अंदर हुई है। शनिवार सुबह पति-पत्नी में किसी बात को लेकर विवाद हुआ। गुस्से में पति घर से निकला और 2 किलोमीटर दूर रेलवे ट्रैक पर जाकर ट्रेन के आगे कूद गया। पूरी खबर पढ़िए…