जवंधा के संस्कार में चोरी पर सिंगर जस्सी का VIDEO:बोले- चोरों को बेनकाब करे पुलिस, ये नशा करने से भी खतरनाक ट्रेंड

पंजाबी सिंगर राजवीर जवंधा के संस्कार पर मोबाइल और पर्स चोरी होने की घटना के बाद सिंगर जसबीर जस्सी का वीडियो सामने आया है। जस्सी ने कहा कि पंजाब पर जब दुखों का पहाड़ था तो ऐसे समय में राजवीर जवंधा के संस्कार में चोर गिरोह सक्रिय हो गया। जस्सी ने कहा कि, इन चोरों ने कई कलाकारों के पैसे, मोबाइल और अन्य कीमती सामान चुरा लिया। पंजाब पुलिस को चोरों को पब्लिक के सामने बेनकाब करना चाहिए ताकि फिर ये सिर उठाने की हिम्मत न कर पाएं। उन्होंने कहा कि पंजाब में ये ट्रेंड नशे से भी खतरनाक है। जसबीर जस्सी की कही 3 अहम बातें… लोगों के दुख में भी कुछ लोगों ने धंधा ढूंढा पिछला महीना पंजाब के लिए बहुत ही दुख भरा रहा। बाढ़ की मार के बाद जसविंदर भल्ला की मौत की खबर आई। इसके बाद संगीत सम्राट चरणजीत आहूजा ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया। इसके बाद सबसे यंग सिंगर और छोटे भाई राजवीर जवंदा की एक्सीडेंट के बाद मौत हो गई। इन दुखों में भी कुछ लोगों ने अपना धंधा देखा। चोर इतना गिर गए कि किसी का दुख नजर नहीं आया जब ये सब दुख चल रहा था। लोग दुख में डूब थे। इस दौरान और भी दुखद घटना ये हुई कि जब पूरी दुनिया दुख में डूबी थी तो चोर घात लगाने के लिए पहुंच गए। ये पत्थर दिल लोग वहां पर मोबाइल चुराने के लिए पहुंच गए। मेरी पंजाब पुलिस से अपील है कि इन लोगों को ढूंढा जाए और सामने लाया जाए। क्या कारण रहा कि ये लोग इतना गिर गए। इन लोगों को किसी की मां, पत्नी, दादी का दुख नजर नहीं आया। चोरों को पकड़कर ही कानून व्यवस्था सही होगी जसबीर जस्सी ने कहा कि लचर गायकी, नशे से भी खतरनाक ये चोरी की प्रवृत्ति है। पुलिस से अपील है कि इनके पीछे जिन लोगों का हाथ होता है, उनको भी ढूंढा जाए। पंजाब सरकार को भी इस मामले में संज्ञान लेना चाहिए। ये लोग जो स्नैचिंग करते हैं, इनको पकड़ा जाना चाहिए। अगर ये लोग पकड़े जाते हैं, तभी पंजाब में कानून व्यवस्था ठीक हो पाएगी। जवंदा के अंतिम संस्कार में 150 लोगों के मोबाइल चोरी हुए थे पंजाब के लुधियाना में सिंगर राजवीर जवंदा के अंतिम संस्कार में 150 लोगों के मोबाइल चोरी हो गए थे। इनमें सिंगर गगन कोकरी, जसबीर जस्सी और म्यूजिक प्रोड्यूसर पिंकी धालीवाल का भी मोबाइल शामिल है। इसका खुलासा खुद सिंगर गगन कोकरी ने वीडियो जारी करके किया था। उन्होंने यह भी दावा किया कि संस्कार में जेब कतरे भी पहुंचे हुए थे। जिन्होंने 2 से 3 लाख रुपए चुरा लिए। बता दें कि, सिंगर जवंदा का अंतिम संस्कार 9 अक्टूबर को लुधियाना के गांव पौना में हुआ था। इस दौरान भारी संख्या में लोग सिंगर को अंतिम विदाई देने पहुंचे थे। इसी दौरान कुछ शरारती तत्व भी वहां पहुंच गए और लोगों के मोबाइल पर हाथ साफ कर दिए थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *