यूपी में 12 अक्टूबर को PCS की प्रारंभिक परीक्षा थी। प्रथम पाली की परीक्षा हो गई है। इस परीक्षा में 210 पदों के लिए 6.26 लाख अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। प्रथम पाली की परीक्षा सुबह साढ़े नौ बजे से साढ़े ग्यारह बजे तक हुई। परीक्षा समाप्त होने के बाद जब अभ्यर्थी परीक्षा केंद्र से बाहर निकले तो कुछ के चेहरे पर खुशी नजर आई तो कुछ के चेहरे पर मायूसी। सामान्य अध्ययन की परीक्षा में 150 प्रश्न पूछे गए, जिनमें निगेटिव मार्किंग भी थी। परीक्षा में समसामयिक मुद्दों और इतिहास से जुड़े प्रश्न शामिल थे। अभ्यर्थियों ने पेपर को आसान बताया, लेकिन निगेटिव मार्किंग के कारण कुछ प्रश्न छोड़ने पड़े। ऐसे में दैनिक भास्कर ने 150 सवालों के सही जवाब के लिए प्रयागराज की सिंपली फाई UPPSC कोचिंग से संपर्क किया। इसको बनाते समय पूरी सावधानी बरती गई है। ANSWER KEY सबसे पहले भास्कर पर पढ़िए….. ————————————— ये खबर भी पढ़ें… एग्जाम देने आई महिला ने बिछिया नहीं उतारीं:लेट पहुंचा छात्र बोला-मां का एक्सीडेंट हो गया…फिर भी एंट्री नहीं मिली यूपी में PCS प्री परीक्षा की पहली पाली खत्म हो चुकी है। पहली पाली की परीक्षा सुबह 9:30 से 11:30 बजे तक चली। अब दूसरी पाली दोपहर 2:30 से शुरू होगी। 1,435 परीक्षा केंद्रों पर कड़ी चेकिंग के बाद ही अभ्यर्थियों को अंदर जाने दिया गया। मेटल डिटेक्टर से चेकिंग, आईडी कार्ड मिलान और बायोमेट्रिक जांच की गई। पढे़ं पूरी खबर…