फाजिल्का गुरुद्वारा विवाद, 14 लोगों पर केस दर्ज:9 नामजद, एक गिरफ्तार, प्रधानगी को लेकर हमला करने का आरोप

फाजिल्का के अबोहर रोड पर श्री गुरुद्वारा भगत बाबा नामदेव में प्रधानगी को लेकर विवाद हुआ। तेजधार हथियारों से हमला करने के आरोप लगे। कुछ लोग जख्मी भी हुए। पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए 14 लोगों पर मुकदमा दर्ज किया है। जिसमें 9 लोगों को नामजद कर दिया गया है। जबकि एक को गिरफ्तार भी कर लिया है। पुलिस का कहना है कि बाकी आरोपियों को भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा कार्रवाई जारी है। तेजधार हथियारों से हमला करने का आरोप प्राप्त जानकारी के अनुसार, पुलिस ने मुकदमा नंबर 166 दर्ज किया है। जिसमें शिकायतकर्ता सरबजीत सिंह के बयानों पर शिकायत दर्ज करवाई गई और मुकदमा दर्ज किया गया है कि गुरुद्वारा बाबा नामदेव साहिब में कमेटी की प्रधानगी को लेकर झगड़ा किया गया है। तेजधार हथियारों से गुरुद्वारा साहब के अंदर जाकर उक्त लोगों पर हमला किया है। पुलिस ने 14 लोगों पर मुकदमा दर्ज किया शिकायत पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने करीब 14 लोगों पर मुकदमा दर्ज किया है। जिसमें 9 लोगों को नामजद किया गया है। इनमें सतपाल सिंह, ईश्वर वर्मा, जीत सागर, प्रीतम सिंह, जसविंदर पाल सिंह, सतनाम सिंह, गुरविंदर सिंह, दविंदर सिंह, सुनील कुमार और चार से पांच अज्ञात व्यक्ति शामिल है। इस मामले में जसविंदर पाल सिंह को गिरफ्तार भी कर लिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *