चंडीगढ़ में पूर्व चीफ सेक्रेटरी समेत 3 की विदाई:राजभवन में हुआ प्रोग्राम, गवर्नर कटारिया ने अच्छे कामों के लिए किया सम्मानित

पंजाब राजभवन में रविवार (12 अक्टूबर) शाम 3 वरिष्ठ अधिकारियों राजीव वर्मा (आईएएस), अजय चगती (आईएएस) और रमेश गुप्ता (स्टेट इन्फॉर्मेटिक्स ऑफिसर) को उनके उत्कृष्ट काम के लिए सम्मानित कर विदाई दी गई। साथ ही चंडीगढ़ के नए चीफ सेक्रेटरी एच. राजेश प्रसाद का औपचारिक स्वागत भी किया गया। समारोह की अध्यक्षता पंजाब के राज्यपाल और चंडीगढ़ प्रशासक गुलाबचंद कटारिया ने की। लेडी गवर्नर अनीता कटारिया भी इस मौके पर मौजूद रहीं। गवर्नर ने पूर्व चीफ सेक्रेटरी राजीव वर्मा की प्रशंसा की गवर्नर कटारिया ने पूर्व चीफ सेक्रेटरी राजीव वर्मा की प्रशंसा करते हुए कहा कि उनके कार्यकाल में चंडीगढ़ प्रशासन ने कई बड़ी उपलब्धियां हासिल कीं। इनमें देश में सबसे पहले तीन नए आपराधिक कानूनों को लागू करना और चंडीगढ़ में बिजली विभाग का निजीकरण जैसे अहम कदम शामिल हैं। उन्होंने कहा कि पिछले डेढ़ साल में प्रशासन ने जो प्रगति की, वह राजीव वर्मा के सशक्त नेतृत्व और मेहनत का परिणाम है। गवर्नर ने उन्हें दिल्ली के नए चीफ सेक्रेटरी के रूप में नई जिम्मेदारी के लिए शुभकामनाएं दीं। याद रहेगा चंडीगढ का कार्यकाल राजीव वर्मा ने अपने संबोधन में कहा कि उन्हें गवर्नर गुलाबचंद कटारिया और चंडीगढ़ प्रशासन की टीम से पूरा सहयोग मिला। उन्होंने कहा कि यह उनके लिए यादगार कार्यकाल रहा। गवर्नर ने अजय चगती और रमेश गुप्ता को भी उनके लंबे सरकारी करियर और योगदान के लिए धन्यवाद दिया। नए चीफ सेक्रेटरी एच. राजेश प्रसाद का स्वागत किया गया। गवर्नर ने विश्वास जताया कि उनके नेतृत्व में प्रशासन न्याय, पारदर्शिता, ईमानदारी और जनता की भलाई को सर्वोच्च प्राथमिकता देगा। ईमानदारी से काम करूंगा एच. राजेश प्रसाद ने गवर्नर और प्रशासन का धन्यवाद करते हुए कहा कि वह सभी विभागों के साथ मिलकर विकसित भारत 2047 के लक्ष्य को पूरा करने के लिए काम करेंगे। उन्होंने कहा कि उनका काम निष्पक्षता, पारदर्शिता और जनता के हित पर आधारित रहेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *