कैथल के पूंडरी क्षेत्र में एक कार ट्रक से टकरा गई। इस हादसे में एक 14 साल के नाबालिग की मौत हो गई, जबकि दो अन्य घायल हो गए। मृतक की पहचान गांव फरल निवासी 14 वर्षीय अनुज के रूप में हुई है। उनके परिवार में शादी की तैयारी का कार्यक्रम चल रहा था और वे खरीदारी करने के लिए कार में सवार होकर पूंडरी जा रहे थे। जैसे ही वो गुरुकुल के पास पहुंचे तो सड़क पर बैक हो रहे ट्रक से उनकी कार की टक्कर हो गई। इस हादसे में नाबालिग युवक की मौत हो गई, जबकि उसकी बहन व मामा का लड़का घायल हो गए। बहन की हालत नाजुक घटना की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और तीनों को इलाज के लिए नागरिक अस्पताल में पहुंचाया। जहां से पर किशोर अनुज को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया, जबकि 20 वर्षीय उज्जवल व मृतक की बहन 21 वर्षीय लक्ष्मी का गंभीर स्थिति में इलाज चल रहा है। उन्हें एक निजी अस्पताल में दाखिल करवाया गया है। कार की अगली सीट पर बैठा था मृतक अनुज कार की अगली सीट पर बैठा था, जबकि उज्ज्वल गाड़ी चला रहा था। लक्ष्मी पीछे की सीट पर बैठी हुई थी। पुलिस ने ट्रक और क्षतिग्रस्त कार को कब्जे में ले लिया। जानकारी के अनुसार, अनुज दो बहनों का इकलौता भाई था। करीब 2 वर्ष पहले उसके पिता की मौत हो गई थी। परिवार में उसकी मां के अलावा दो बहने भी हैं और वही अब उनका इकलौता सहारा था। पुलिस कर रही मामले की जांच पूंडरी चौकी इंचार्ज जगबीर सिंह ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई थी। तीनों को अस्पताल पहुंचाया गया, जहां पर अनुज को मृत घोषित कर दिया गया। लक्ष्मी व उज्जवल को इलाज के लिए अस्पताल में दाखिल किया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। जांच के आधार पर आगामी कार्रवाई की जाएगी।