शिमला के रामपुर के शनेरी गांव स्थित जाहरू नाग मंदिर में रात 7 बजे आग लग गई। इस घटना में करोड़ों रुपए की लागत से बन रहा नया तीन मंजिला मंदिर पूरी तरह जलकर राख हो गया। बताया जा रहा है कि मंदिर का निर्माण कार्य लगभग पूरा हो चुका था और इसमें लकड़ी का व्यापक प्रयोग किया गया था। आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है। अचानक आग भड़कने से पूरे क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई। ग्रामीणों ने तुरंत अग्निशमन विभाग को सूचना दी, जिसके बाद दमकल की टीम मौके पर पहुंची। लोगों ने भी की आग बुझाने की कोशिश स्थानीय लोगों ने भी आग पर काबू पाने का भरसक प्रयास किया, लेकिन आग की लपटों ने तेजी से पूरे ढांचे को अपनी चपेट में ले लिया। गनीमत रही कि इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई है, मगर करोड़ों रुपए के नुकसान की आशंका जताई जा रही है।