हरियाणा के कांग्रेस MLA मामन खान की हत्या की साजिश रचने वाले चार बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। STF गुरुग्राम टीम ने विधायक की रेकी करने वाले 4 युवकों को पकड़ा है। शुरूआती पूछताछ में खुलासा हुआ की विदेश में बैठा गैंगस्टर रोहित गोदारा कांग्रेसी विधायक की हत्या की साजिश रचने में लगा था। गिरफ्तार किए गए आरोपियों में तीन आरोपी गुरुग्राम के रहने वाले हैं। जिनमें शक्तिनगर निवासी सागर गुर्जर, ललित और बिलासपुर का जगबीर है। वहीं, चौथा आरोपी राजस्थान का रहने वाला राजू है। इससे पहले, 20 सितंबर को गुरुग्राम पुलिस ने कई इनपुट के आधार पर कड़ी सुरक्षा के बीच विधायक मामन खान को नूंह से गुरुग्राम शिफ्ट कर दिया गया था। उनके साथ 16 स्वेट (स्पेशल वेपंस एंड टैक्टिक्स) कमांडोज भी तैनात किए गए। मामन खान पर 2023 में नूंह में ब्रजमंडल यात्रा के दौरान हुई हिंसा में भड़काऊ बयान देने का मामला दर्ज हुआ था। इस मामले में उन्हें गिरफ्तार भी किया गया था। हालांकि बाद में उन्हें जमानत मिल गई थी। अब सिलसिलेवार ढंग से पढिए, कैसे खुली वारदात की गुत्थी नूंह दंगो से पहले प्याज फोड़ू बयानों से हुए थे वायरल
गौरतलब है कि नूंह दंगों से ठीक पहले कांग्रेसी विधायक मामन खान ने विधानसभा के पटल पर एक भाषण दिया था। जिसमें उन्होंने गौ रक्षा की आड़ में निर्दोष लोगों को निशाना बनाए जाने को लेकर तथाकथित गौ रक्षक मोनू मानेसर को लेकर विधानसभा में कह डाला था की अगर मोनू नूंह में आया तो उसकी प्याज सी फोड़ डालेंगे। उस बयान के बाद कांग्रेसी विधायक को सोशल मीडिया पर काफी विरोध और आलोचना का सामना करना पड़ा था। यहां तक की गिरफ्तार हो जमानत पर बाहर आना पड़ा।