प्रशांत किशोर की पार्टी जनसुराज सोमवार यानी आज सुबह 11.30 बजे अपनी दूसरी लिस्ट जारी करेगी। पार्टी की दूसरी लिस्ट में 100 से ज्यादा सीटों पर कैंडिडेट्स के नामों की घोषणा होगी। रविवार को पत्रकारों से बातचीत में पीके ने बताया, दूसरी लिस्ट का क्राइटेरिया भी वही रहेगा, जो पहली लिस्ट में था। इसके अलावा जिन लोगों को टिकट नहीं मिलता है तो पार्टी उनके लिए अलग व्यवस्था करेगी। जनसुराज की रविवार दोपहर 2 बजे से राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक हुई। इस बैठक में दूसरी सूची के लिए उम्मीदवारों के नामों पर मुहर लगी। इससे पहले 9 अक्टूबर को पीके ने 51 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी की थी, जिसमें डॉक्टर से लेकर किन्नर तक शामिल हैं। वहीं, टिकट नहीं मिलने पर कुछ नेताओं ने हंगामा भी किया था। जनसुराज की पहली लिस्ट में 51 कैंडिडेट्स जनसुराज ने समस्तीपुर की मोरवा विधानसभा से कर्पूरी ठाकुर की पोती जागृति ठाकुर को उम्मीदवार बनाया है। पूर्व केंद्रीय मंत्री RCP सिंह की बेटी लता सिंह को अस्थावां से टिकट मिला है। जनसुराज ने गोपालगंज से प्रीति किन्नर को भी उतारा है। इसके अलावा गणितज्ञ केसी सिन्हा को पटना के कुम्हरार, पटना हाईकोर्ट के वकील वाई वी गिरी को सारण के मांझी से उम्मीदवार बनाया गया है। जनसुराज के जातीय समीकरण की बात करें तो सबसे ज्यादा EBC से 17 कैंडिडेट उतारे हैं। SC/ST से 7 और OBC से 11, अल्पसंख्यक 9 और सामान्य वर्ग से 7 लोगों को टिकट दिया है। पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष उदय सिंह ने कहा, हर एक दिन के बाद लिस्ट जारी करते रहेंगे। वहीं प्रशांत किशोर ने 11 अक्टूबर को राघोपुर से चुनाव अभियान की शुरुआत कर चुके है। अब जनसुराज के 51 कैंडिडेट्स की पूरी लिस्ट देखिए जनसुराज की लिस्ट की खास बातें जनसुराज के कैंडिडेट्स का जातीय समीकरण जानिए