बिहार NDA में JDU बड़ा भाई नहीं, सीट शेयरिंग फाइनल:BJP-JDU 101-101 सीटों पर लड़ेंगी, मांझी बोले-आलाकमान ने हमारी अहमियत 6 सीटें देकर आंकी है

बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर NDA ने रविवार को सीट शेयरिंग की घोषणा कर दी है। बीजेपी 101 सीटों पर चुनाव लड़ेगी। वहीं जदयू 101 सीटों पर लड़ने जा रही है। जबकि चिराग पासवान की पार्टी LJP (R) 29 सीटों पर अपने प्रत्याशी उतारेगी। जीतन राम मांझी की हिंदुस्तान अवाम मोर्चा (HAM) को 6 और उपेंद्र कुशवाहा की पार्टी RLM को 6 सीटें दी गई हैं। अब बिहार NDA में JDU बड़े भाई की भूमिका में नहीं रहेगी। JDU और BJP दोनों बराबर खड़ी हो गई है। वहीं, सीट शेयरिंग में चिराग की जिद मान ली गई। जबकि 40 सीटों की डिमांड करने वाले जीतन राम मांझी ने 6 सीटें मिलने पर कहा- ‘मैं संतुष्ट हूं।’ हालांकि इसके बाद मांझी ने तीखे तेवर दिखाए हैं। उन्होंने कहा, ‘आलाकमान ने जो फैसला लिया है वो स्वीकार है। हमें सिर्फ 6 सीट देकर उन्होंने हमारी अहमियत कम आंकी है। इसका असर NDA पर पड़ सकता है।’ मांझी की पार्टी ने संभावित 4 सीटों पर कैंडिडेट्स का भी ऐलान किया है। सूत्रों के मुताबिक, इमामगंज से दीपा मांझी, बाराचट्टी से ज्योति देवी, टेकारी से अनिल कुमार और सिकंदरा से प्रफुल्ल कुमार मांझी संभावित प्रत्याशी हैं। ‌‌बीजेपी-जदयू अब बराबर के भाई 2005 से लेकर पिछले विधानसभा चुनाव तक JDU ने हमेशा बीजेपी से अधिक सीटों पर चुनाव लड़ा है। JDU पिछले 4 चुनाव में हमेशा बड़े भाई की भूमिका में रहता था। 2020 में ही जदयू 115 और बीजेपी 110 सीटों पर चुनाव लड़ी थी, लेकिन 2025 विधानसभा चुनाव में दोनों पार्टियां 101-101 सीटों पर लड़ेंगी। अब दोनों बराबर वाले भाई हो गए हैं। पिछले 2 विधानसभा चुनाव में NDA की सीट शेयरिंग और रिजल्ट 2020 के विधानसभा चुनाव में भाजपा 110 सीटों पर लड़ी थी, उसे 74 पर जीत मिली थी। वहीं JDU 115 सीटों पर लड़ी थी और 43 सीटों पर जीती थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *