एम्बुलेंस में ब्लास्ट, मरीज ने कूदकर बचाई जान…VIDEO:गोरखपुर में ऑक्सीजन सिलेंडर फटा, चंद मिनट में गाड़ी जलकर राख हुई

गोरखपुर में NH-27 पर रविवार को चलती एम्बुलेंस में आग लग गई। उसमे बैठे परिजन मरीज को लेकर गाड़ी से कूदे, तब उनकी जान बची। तभी गाड़ी में रखा ऑक्सीजन सिलेंडर तेज धमाके के साथ फट गया। तेज धमाके के साथ एक के बाद एक 3 धमाके हुए। ब्लास्ट की आवाज काफी दूर तक सुनाई दी। इस दौरान सोनबरसा ओवर ब्रिज पर अफरा-तफरी मच गई। एम्बुलेंस पूरी तरह से जलने लगी। उसमें से 15 फीट ऊंची आग की लपटे और काले धुंए का गुबार उठने लगा। वीडियो बना रहा एक युवक ब्लास्ट की चपेट में आ गया। उसे पास के सीएचसी में भेजा गया। सूचना मिलते ही एम्स थाने की पुलिस और फायर ब्रिगेड टीम मौके पर पहुंची। करीब आधे घंटे में आग पर काबू पाया गया। हालांकि तब तक गाड़ी पूरी तरह से जल चुकी थी। घटना के बाद सड़क पर लंबा जाम लग गया। पुलिस ने दोनों तरफ गाड़ियां आगे बढ़वाकर जाम हटवाया। ऐसा बताया जा रहा है कि एम्बुलेंस के एसी में शार्ट सर्किट से आग लगी है। घटना एम्स थाना क्षेत्र के सोनबरसा बाजार की है। पहले देखिए 3 तस्वीरें… अब पढ़िए पूरा मामला
सोनबरसा ओवर ब्रिज पर 3 बजे एक एम्बुलेंस बनारस से बिहार जा रही थी। एम्बुलेंस में एक मरीज और तीन परिजन बिहार के पश्चिमी बेतिया के थे। मरीज नीलम देवी (60) का चार दिन पहले एक्सीडेंट हो गया था। जिसमें पति की मौत हो गई थी। बनारस के ट्रामा सेंटर में नीलम देवी का इलाज चल रहा था। रविवार को डिस्चार्ज होने के बाद उन्हें परिजन एम्बुलेंस से घर लेकर जा रहे थे। नीलम के पैर और कमर में प्लास्टर लगा था। तेज धमाके के साथ फटा ऑक्सीजन सिलेंडर
चालक संतोष कुमार ने बताया- अचानक शॉर्ट सर्किट से गाड़ी में आग लग गई। खतरा भांप कर उन्होंने गाड़ी रोकी। सभी मरीज को लेकर उसके परिजन जल्दी-जल्दी गाड़ी से कूदे। अभी सभी लाेग सुरक्षित स्थान की तरफ जा रहे थे, तभी ऑक्सीजन सिलेंडर फट गया। गनीमत थी कि सभी लोग कार से बाहर आ गए थे। वरना एक बड़ी घटना हो जाती। वहीं धमाके के दौरान मौके पर तमाशा देख रहे बेलवा खुर्द निवासी मोनू (28) पुत्र रामप्रीत सिलेंडर के टुकड़ों की चपेट में आकर घायल हो गया। सूचना मिलते ही सोनबरसा चौकी की पुलिस मौके पर पहुंची और घायल युवक को पास के निजी अस्पताल में भर्ती कराया। NH-27 पर ट्रैफिक बंद रहा
एम्बुलेंस में आग लगने के कारण नेशनल हाईवे-27 पर यातायात व्यवस्था प्रभावित हो गई। थोड़ी देर तक रास्ता बंद करना पड़ा। मौके पर फायर ब्रिगेड टीम को बुलवाकर आग पर नियंत्रण पाया गया। ड्राइवर संतोष कुमार बनारस के मडुआडीह डिहवा का रहने वाला है। एम्स थाना प्रभारी संजय मिश्रा ने बताया- प्राइवेट एम्बुलेंस में एक मरीज और तीन परिजन बिहार के पश्चिमी बेतिया जा रहे थे। समय से परिजनों ने उन्हें बाहर निकाल लिया। वरना बड़ी घटना हो सकती थी। फिलहाल सभी को उन्हें दूसरी गाड़ी से बिहार भिजवाया गया। एफएसओ गोलघर शांतनू कुमार यादव ने बताया- आधे घंटे में आग पर काबू पा लिया गया। गाड़ी में तेज ब्लास्ट भी हुआ है। कोई जनहानि नहीं हुई है। शार्ट सर्किट से आग लगी है। —————— ये खबर भी पढ़ें… चंद्रशेखर बोले- ऐसा लग रहा मायावती डरी हैं:उन्हें डराया जा रहा है, कोई राज छिपा है; मंच पर भावुक हुए सांसद आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और सांसद चंद्रशेखर आजाद रविवार को प्रयागराज पहुंचे। कादिलपुर में प्रबुद्धजन सम्मेलन को संबोधित करते हुए चंद्रशेखर भावुक हो गए। उन्होंने कहा- मेरे भाइयों की पीठ पर लाठी पड़ रही है। कान पकड़वाए गए। चंद्रशेखर ने चश्मा उतार कर आंसू पोछे। पढे़ं पूरी खबर…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *