रणजी ट्रॉफी के लिए बिहार टीम की घोषणा:वैभव सूर्यवंशी बने उपकप्तान, 15 अक्टूबर से शुरू होगा मुकाबला; साकिबुल गनी को कमान

बिहार क्रिकेट एसोसिएशन (BCA) ने रणजी ट्रॉफी सत्र 2025-26 के पहले दो मुकाबलों के लिए बिहार की सीनियर टीम की घोषणा कर दी है। चयन समिति ने 14 खिलाड़ियों को शामिल किया है। टीम की कमान साकिबुल गनी को सौंपी गई है, जबकि उपकप्तान की जिम्मेदारी वैभव सूर्यवंशी निभाएंगे। इस साल बिहार की टीम बिहार की क्रिकेट टीम प्लेट ग्रुप में खेल रही है। पिछले रणजी सत्र में खराब प्रदर्शन की वजह से बिहार को एलिट से प्लेट ग्रुप में आना पड़ा। पटना मोइनुल हक स्टेडियम में होगा मुकाबला पटना के मोइनुल हक स्टेडियम में रणजी का मुकाबला खेला जाएगा। बिहार घरेलू क्रिकेट के इस सत्र में रणजी ट्रॉफी के तीन मैचों की मेजबानी करेगा। पहला मैच 15 से 18 अक्टूबर तक बिहार और अरुणाचल प्रदेश के बीच खेला जाएगा। दूसरा मैच 1 से 4 नवंबर तक बिहार और मेघालय के बीच होगा। वहीं, तीसरा मैच 16 से 19 नवंबर तक बिहार और मिजोरम के बीच खेला जाएगा। रणजी ट्रॉफी के पहले मुकाबले के लिए अरुणाचल प्रदेश की रणजी टीम रविवार को पटना पहुंच गई है। रणजी मैच में बिहार की टीम पियूष कुमार सिंह, भास्कर दुबे, साकिबुल गनी (कप्तान), वैभव सूर्यवंशी (उपकप्तान), अर्णव किशोर, आयुष लोहरुका, बिपिन सौरभ, आमोद यादव, नवाज़ खान, साकिब हुसैन, रघवेंद्र प्रताप सिंह, सचिन कुमार सिंह, हिमांशु सिंह, खालिद आलम और सचिन कुमार। इनके अलावा अन्य पंजीकृत खिलाड़ी स्टैंडबाय के रूप में रहेंगे। टीम के सहयोगी स्टाफ में विनायक सामंत (मुख्य कोच), कुमार मृदुल (सहायक कोच), डॉ. हेमेन्दु कुमार सिंह (फिजियोथेरेपिस्ट) और गोपाल कुमार (एस एंड सी कोच) शामिल हैं। टीम मैनेजर के रूप में नंदन कुमार सिंह को बीसीए द्वारा नियुक्त किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *