पंजाब में अमृतसर की मजीठा रोड पर रविवार दोपहर मिनी बस ने बाइक को चपेट में ले लिया। जिससे बाइक सवार 2 युवकों की मौत हो गई। मृतकों की पहचान प्रदीप कुमार (23) और अभि कुमार (24) हुई है। दोनों इंदिरा कॉलोनी, वेरका (अमृतसर) के रहने वाले थे। हादसे के वक्त वह अमृतसर से मजीठा की ओर जा रहे थे। जब वे नाग कलां गांव के बस अड्डे के पास पहुंचे, तभी पीछे से तेज रफ्तार में आ रही मिनी बस ने उन्हें टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही दोनों युवक सड़क पर गिर पड़े और बस उन्हें लगभग 100 फीट तक घसीटती हुई ले गई, जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई (पढ़ें पूरी खबर) पंजाब में 8 दवाओं पर लगी रोक, साइड इफेक्ट की थीं शिकायतें पंजाब सरकार ने कोल्ड्रिफ कफ सिरप पर बैन लगाने के बाद अब 8 और दवाओं के इस्तेमाल और बिक्री पर रोक लगा दी है। यह फैसला सेहत एवं परिवार कल्याण विभाग की ओर से जारी आदेश के बाद लिया गया है। सरकार को शिकायतें मिली थीं कि इन दवाओं को देने के बाद मरीजों में साइड इफेक्ट (एडवर्स रिएक्शन) हो रहे हैं। इसके चलते तीन फार्मा कंपनियों की दवाओं पर रोक लगा दी गई है। अब ये दवाएं मेडिकल स्टोर पर न तो बेची जाएंगी और न ही अस्पतालों में इस्तेमाल की जाएंगी। सेहत मंत्री डॉक्टर बलवीर सिंह ने इसकी पुष्टि की। अमृतसर में SGPC मेंबर का निधन:हड्डियों के कैंसर से पीड़ित थे शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (एसजीपीसी) के वरिष्ठ सदस्य भाई राम सिंह का निधन हो गया। 74 वर्षीय भाई राम सिंह पिछले कुछ समय से बीमार चल रहे थे और हड्डियों के कैंसर से पीड़ित थे। उनका उपचार श्री गुरु रामदास चैरिटेबल अस्पताल में चल रहा था। पारिवारिक सूत्रों के अनुसार, विदेश में रह रहे उनके बच्चों के लौटने के बाद अंतिम संस्कार किया जाएगा। श्री अकाल तख्त साहिब के कार्यकारी जत्थेदार और तख्त श्री केसगढ़ साहिब के जत्थेदार सिंह साहिब ज्ञानी कुलदीप सिंह गड़गज ने भाई राम सिंह के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया। ज्ञानी कुलदीप सिंह गड़गज ने कहा कि भाई राम सिंह ने हमेशा अकाल पुरख के प्रति समर्पित रहते हुए सिख कौम की चढ़दी कला (उन्नति) के लिए कार्य किया और पंथक हितों को सर्वोपरि रखा (पढ़ें पूरी खबर) मुक्तसर में 3 कारें टकराईं, फौजी की मौत, स्कूल प्रिंसिपल चला रही थीं गाड़ी पंजाब के श्री मुक्तसर साहिब-बठिंडा रोड पर गांव दोदा के पास गोल्डन पैलेस के नजदीक तीन कारों की आमने-सामने टक्कर हो गई। हादसे में फौजी जसप्रीत सिंह निवासी चुघे (बठिंडा) की मौके पर मौत हो गई, जबकि दो बच्चे और इम्पीरियल स्कूल की प्रिंसिपल परमिंदर कौर घायल हो गए। रिट्ज कार चला रहे जसप्रीत की इंडिका कार से सीधी टक्कर हुई, जिसे परमिंदर कौर चला रही थीं। टक्कर इतनी जोरदार थी कि इंडिका कार पीछे से आ रही जेन कार से जा भिड़ी, जिसे अंग्रेज सिंह चला रहा था। हादसे में जेन कार को नुकसान पहुंचा, हालांकि उसके चालक को मामूली चोटें आईं। घायलों को राहगीरों और एम्बुलेंस की मदद से सिविल अस्पताल पहुंचाया गया। पुलिस ने मृतक का शव कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा है तथा तीनों वाहनों को जब्त कर कार्रवाई शुरू कर दी गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। (पूरी खबर पढ़ें)