फतेहाबाद में दीपक हत्याकांड में पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का इंतजार:परिजन आज करेंगे अंतिम संस्कार; ईंट भट्‌ठे के पास मिली थी डेडबॉडी

फतेहाबाद जिले के गांव नागपुर में युवक के मर्डर मामले में पुलिस को पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का इंतजार है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में ही खुलासा होगा कि युवक का मर्डर हुआ है या सामान्य मौत। दूसरी तरफ, युवक का रविवार देर शाम को पोस्टमॉर्टम हुआ। इसके बाद डेडबॉडी परिजनों को सौंप दी गई। आज (सोमवार) को अंतिम संस्कार होगा। बता दें कि, रविवार को गांव नागपुर के समीप बंद पड़े ईंट भट्‌ठे की जमीन में युवक की डेडबॉडी मिली थी। युवक के परिजनों ने हत्या की आशंका जताई। युवक के पिता का आरोप था कि उनके बेटे का मर्डर किया गया है। उनके बेटे के मुंह पर चोट के निशान मिले हैं। हालांकि, पुलिस ने युवक के पिता के बयान पर अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ हत्या के आरोप में केस दर्ज किया है। शनिवार को निकला था युवक घर से मामले के मुताबिक, गांव नागपुर के जगसीर सिंह का बेटा दीपक उर्फ दीपू अपने पिता के साथ ही शादियों व अन्य कार्यक्रमों में वेटर का काम करता था। साथ ही अन्य मजदूरी का काम भी कर लेता था। वह शनिवार दोपहर बाद घर से किसी काम के लिए निकला था। इसके बाद रविवार को उसका ईंट भट्ठे पर संदिग्ध परिस्थितियों में शव मिला था। बेटे की किसी से कोई रंजिश नहीं थी-पिता पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट से होगा खुलासा-इंचार्ज नागपुर चौकी इंचार्ज गुरपाल सिंह ने बताया कि दीपक उर्फ दीपू के शव का पोस्टमॉर्टम हो चुका है। अब पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का इंतजार है, उसी में पता चलेगा कि उसकी मौत कैसे हुई है। हालांकि पुलिस ने पिता के बयान पर मर्डर के आरोप में ही केस दर्ज किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *