कुशवाहा बोले- आज बादलों ने फिर साजिश की:मांझी दुखी लेकिन फैसले के खिलाफ नहीं; सम्राट ने कहा-NDA में सब पूरी तरह कंफर्टेबल

बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर NDA ने रविवार को सीट शेयरिंग की घोषणा कर दी है। बीजेपी 101 सीटों पर चुनाव लड़ेगी। वहीं जदयू 101 सीटों पर लड़ने जा रही है। जबकि चिराग पासवान की पार्टी LJP (R) 29 सीटों पर अपने प्रत्याशी उतारेगी। जीतन राम मांझी की हिंदुस्तान अवाम मोर्चा (HAM) को 6 और उपेंद्र कुशवाहा की पार्टी RLM को 6 सीटें दी गई हैं। कम सीट मिलने को लेकर कुशवाहा इशारों में अपनी नाराजगी जता रहे हैं। उन्होंने X पर लिखा है, आज बादलों ने फिर साजिश की,जहां मेरा घर था वहीं बारिश की। अगर फलक को जिद है बिजलियां गिराने की, तो हमें भी जिद है वहीं पर आशियां बसाने की । मांझी ने भी जाहिर की नाराजगी सीट शेयरिंग के बाद जीतनराम मांझी ने पहले कहा- मैं संतुष्ट हूं। हालांकि इसके बाद तीखे तेवर दिखाते हुए बयान दिया, ‘आलाकमान ने जो फैसला लिया है वो स्वीकार है। हमें सिर्फ 6 सीट देकर उन्होंने हमारी अहमियत कम आंकी है। इसका असर NDA पर पड़ सकता है।’ आज शाम से कैंडिडेट्स की घोषणा करेंगेःBJP BJP के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने कहा है, आज शाम से हम कैंडिडेट्स की घोषणा शुरू कर देंगे। वहीं डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने कहा, सब लोग चर्चा करेंगे कि कौन प्रत्याशी कहां से लड़ेगा, फिर इसकी घोषणा की जाएगी। मांझी की नाराजगी को लेकर के सम्राट चौधरी ने कहा कि सब गार्जियन हैं। सब के नेतृत्व में चुनाव लड़ा जाएगा। फैसला सही या गलत समय बताएगाः कुशवाहा सोमवार को दिल्ली से पटना पहुंचने के बाद कुशवाहा ने मीडिया से बात नहीं की वो गाड़ी में बैठे और निकल गए। रविवार को भी NDA में सीट शेयरिंग के ऐलान के बाद कुशवाहा ने लिखा था, ‘आप सभी से क्षमा चाहता हूं। आपके मन के अनुकूल सीटों की संख्या नहीं हो पाई। मैं समझ रहा हूं, इस निर्णय से अपनी पार्टी के उम्मीदवार होने की इच्छा रखने वाले साथियों सहित हजारों-लाखों लोगों का मन दुखी होगा। आज कई घरों में खाना नहीं बना होगा। परंतु आप सभी मेरी एवं पार्टी की विवशता और सीमा को बखूबी समझ रहे होंगे। किसी भी निर्णय के पीछे कुछ परिस्थितियां ऐसी होती हैं जो बाहर से दिखतीं हैं मगर कुछ ऐसी भी होती हैं जो बाहर से नहीं दिखतीं। हम जानते हैं कि अन्दर की परिस्थितियों से अनभिज्ञता के कारण आपके मन में मेरे प्रति गुस्सा भी होगा, जो स्वाभाविक भी है। आपसे विनम्र आग्रह है कि आप गुस्सा को शांत होने दीजिए, फिर आप स्वयं महसूस करेंगे कि फैसला कितना उचित है या अनुचित। फिर कुछ आने वाला समय बताएगा। फिलहाल इतना ही। सीट शेयरिंग के बाद NDA से जुड़े हर अपडेट्स के लिए नीचे ब्लॉग से गुजर जाइए…. क्या आप हैं बिहार की राजनीति के एक्सपर्ट? खेलिए और जीतिए 2 करोड़ तक के इनाम बिहार की राजनीति से जुड़े 5 आसान सवालों के जवाब दीजिए और जीतिए 2 करोड़ तक के इनाम। रोज 50 लोग जीत सकते हैं आकर्षक डेली प्राइज। लगातार खेलिए और पाएं लकी ड्रॉ में बंपर प्राइज सुजुकी ग्रैंड विटारा जीतने के मौके। चुनावी क्विज अभी खेलने के लिए यहां क्लिक करें – https://dainik.bhaskar.com/GXiUvc8h3Wb —————— ये खबर भी पढ़िए BJP-101, JDU- 101 सीटों पर चुनाव लड़ेंगी:मांझी-कुशवाहा 6-6 सीट से नाराज; दिलीप जायसवाल बोले- हम पांडव मिलकर लड़ेंगे, जानिए किसको कौन सी सीट मिली

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *