भारतीय टीम के बल्लेबाज रिंकू सिंह का रविवार को 28वां जन्मदिन था। रिंकू सिंह ने होटल लैंडमार्क में अपना बर्थडे मनाया। इस दौरान उत्तर प्रदेश रणजी टीम के खिलाड़ियों और होटल स्टाफ ने केक काटकर उन्हें बधाई दी। ग्रीनपार्क स्टेडियम में 15 अक्टूबर से रणजी ट्रॉफी का पहला मैच खेला जाएगा। इसी के मद्देनजर यूपी टीम के खिलाड़ी पिछले एक सप्ताह से ग्रीनपार्क में अभ्यास सत्र में जुटे हुए हैं। वहीं प्रिया ने सोशल मीडिया पर खूबसूरत तस्वीरें साझा कीं और लिखा, ‘हैप्पी बर्थडे रिंकू सिंह’। वहीं रिंकू सिंह के घर पर भी बर्थडे सेलिब्रेशन किया गया। इस दौरान उनकी बहन ने वीडियो काल पर भाई रिंकू को बधाई दी। 3 तस्वीरें देखिए ग्रीनपार्क स्टेडियम में 15 अक्टूबर से रणजी ट्रॉफी का पहला मैच खेला जाएगा
भारतीय टीम के टी-20 के बल्लेबाज रिंकू सिंह का रविवार को 28वां जन्मदिन होटल लैंडमार्क में केक काटकर मनाया गया। इस दौरान उत्तर प्रदेश रणजी टीम के खिलाड़ियों के अलावा होटल का स्टाफ मौजूद रहा। ग्रीनपार्क स्टेडियम में 15 अक्टूबर से रणजी ट्रॉफी का पहला मैच खेला जाएगा। इसको लेकर यूपी टीम के खिलाड़ी पिछले एक सप्ताह से ग्रीनपार्क में अभ्यास सत्र में जुटे हुए हैं। इससे पहले यूपी टीम के खिलाड़ियों ने साथी रिंकू सिंह का जन्मदिन धूमधाम से मनाया। समारोह में यूपी रणजी टीम के नए कप्तान करन शर्मा, शिवम मावी, प्रियम गर्ग, अभिषेक, माधव कौशिक आदि ने रिंकू को जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं। शिवम मावी और सौरभ कुमार रहे मौजूद
लैंडमार्क होटल के हेड सेफ बलराम ने बताया- रविवार को क्रिकेटर रिंकू सिंह का बर्थडे सेलिब्रेट किया गया। दिन में स्टाफ और क्रिकेटर साथियों के साथ केक कटिंग की गई। क्रिकेटर साथी शिवम मावी और सौरभ कुमार भी रिंकू सिंह के साथ केक कटिंग के दौरान मस्ती करते हुए नजर आए। ये डिश मंगाई गई रात में हुई पार्टी, तंदूरी ब्रोकली की डिमांड रही ज्यादा
साथियों ने उनको केक खिलाया। इसके बाद रिंकू सिंह ने सभी को खिलाया। इसके बाद वहां मौजूद होटल के स्टाफ मेंबरों को अपने हाथ से केक खिलाया। लैंडमार्क होटल में अपने अन्य दोस्तों के साथ उन्होंने रात में भी एक पार्टी की। इस पार्टी में हैवी डिनर और रिंकू सिंह की पसंदीदा तंदूरी ब्रोकली की डिमांड ज्यादा रही। बलराम ने बताया- क्रिकेटर रिंकू सिंह और शिवम मावी को पिछले 10 साल से जानते हैं। जब भी ग्रीन पार्क में रिंकू सिंह मैच खेलने के लिए आते हैं, तो लैंडमार्क होटल से खाने के लिए वह फोन कर डिश बता देते हैं। कहते हैं कि बलराम भैया कुछ भिजवा दीजिए। रिंकू सिंह सभी के साथ रखते है फैमिलियर नेचर
बलराम ने कहा कि लंबे समय से क्रिकेटर रिंकू सिंह को जानते है। लेकिन कभी उनके नेचर में बदलाव नहीं देखा। रिंकू सिंह सभी के साथ फैमिलियर नेचर रखते हैं। इसीलिए इतना खुलकर उन्होंने हम लोगों के साथ अपना बर्थडे सेलिब्रेट किया। प्रिया ने दी रिंकू को बधाई रिंकू सिंह के 28वें जन्मदिन पर उनकी मंगेतर प्रिया सरोज ने भी उन्हें बधाई दी। प्रिया ने सोशल मीडिया पर खूबसूरत तस्वीरें साझा कीं और लिखा, ‘हैप्पी बर्थडे रिंकू सिंह’। प्रिया ने जो तस्वीरें साझा की हैं वो उनकी और भारतीय बल्लेबाज की सगाई की हैं। इनमें दोनों एक-दूसरे का हाथ पकड़े नजर आ रहे हैं और दोनों के चेहरे पर हल्की सी मुस्कान है। इसके अलावा प्रिया ने अपनी सगाई की वीडियो भी इंस्टा स्टोरी पर साझा की। अब जानिए क्रिकेटर रिंकू के बारे में
क्रिकेटर रिंकू का बचपन काफी कठिन रहा है। KKR को दिए एक इंटरव्यू में रिंकू ने अपनी जिंदगी के बारे में बात की थी। उन्होंने बताया था- परिवार में 5 भाई हैं। पापा सिलेंडर डिलीवरी का काम करते थे। हम पांचों भाइयों से भी काम करवाते, जब कोई नहीं मिलता तो डंडे से पीटते थे। हम सारे भाई बाइक पर 2-2 सिलेंडर रखकर होटलों और घरों में डिलीवर करने जाते थे। सभी ने पापा को भी सपोर्ट किया और जहां भी मैच होते तो सारे भाई एक साथ ही खेलने जाते थे। मोहल्ले में 6-7 और लड़के थे, जिनके साथ पैसे मिलाकर गेंद लाते थे। टेनिस और लेदर बॉल से क्रिकेट खेलना शुरू किया था। UP के अलीगढ़ में मॉडर्न स्कूल से भी क्रिकेट खेला। इंटर स्कूल टूर्नामेंट में 32 बॉल पर 54 रन की नॉटआउट पारी खेली। शुरुआत में क्लब क्रिकेट खेलने का पैसा नहीं था तो सरकारी स्टेडियम में कार्ड बनवाकर प्रैक्टिस करता था। मैच खेलने के लिए पैसे लगते, घरवालों से मांगो तो कहते थे कि पढ़ाई करो। पापा खेलने के लिए हमेशा मना करते थे, मम्मी थोड़ा सपोर्ट करती थीं। शहर के पास एक टूर्नामेंट हुआ, उसके लिए पैसे चाहिए थे। मम्मी ने दुकान से एक हजार रुपए उधार लेकर दिए थे। ———————– ये खबर भी पढ़ें…. क्रिकेटर रिंकू सिंह को अंडरवर्ल्ड से मिली धमकी:डी कंपनी ने 5 करोड़ की फिरौती मांगी, मैसेज में लिखा- और तरक्की होगी क्रिकेटर रिंकू सिंह को अंडरवर्ल्ड गैंग की डी-कंपनी से धमकी मिली है। उनसे पांच करोड़ रुपए की फिरौती मांगी गई है। एनसीपी नेता और पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी के बेटे जीशान सिद्दीकी को धमकी देने वाले ने मुंबई पुलिस की पूछताछ में ये खुलासा किया। आरोपी मोहम्मद दिलशाद और नवेद को वेस्टइंडीज से जुलाई 2025 में इंटरपोल ने गिरफ्तार किया था। पढे़ं पूरी खबर…