ग्रेटर नोएडा में एक युवक की शादी से एक महीने पहले ट्रेन से कटकर मौत हो गई। युवक के ट्रेन से कटने का VIDEO भी सामने आया है। इसमें दिख रहा है कि रविवार शाम करीब 3 बजे एक युवक दादरी के बोड़ाकी रेलवे फाटक के पास तेज स्पीड में बाइक से पहुंचता है। वह देखता है कि रेलवे का गेट बंद है। फिर भी वह अपनी बाइक लेकर आगे ट्रैक की ओर बढ़ जाता है और अपनी बाइक की स्पीड बढ़ा देता है। लेकिन सड़क पर मिट्टी होने की वजह से वह बाइक समेत फिसल जाता है। युवक अचानक से उठ जाता है और बाइक को उठाने लगता है। लेकिन तब तक ट्रेन आ जाती है। इसके बाद वह बाइक छोड़कर ट्रैक छोड़कर आगे की ओर भागने लगता है। तभी ट्रेन की चपेट में आ जाता है। 4 तस्वीरें देखिए… युवक की पहचान दतावली गांव के तुषार के रूप में हुई युवक की पहचान दतावली गांव के तुषार (19 साल) के रूप में हुई। उसने इसी साल 12वीं की परीक्षा पास की थी। अभी उसने कहीं एडमिशन नहीं लिया था। युवक दो भाई में सबसे बड़ा था। परिवार के लोगों का कहना है कि 22 नवंबर को तुषार की शादी तय थी। उसकी तैयारियां भी चल रही थीं। अचानक ऐसी मनहूस खबर आ गई। दादरी RPF इंस्पेक्टर सुशील वर्मा ने बताया- एक युवक के ट्रेन से कटने की सूचना मिली थी। स्थानीय पुलिस की मदद से युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया गया है। आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है। ————————–
ये खबर भी पढ़ें…
बाराबंकी में कपड़ा व्यापारी ने खुद को मारी गोली; भाई बोला-रिटायर्ड दरोगा ने दी थी गालियां, सुसाइड नोट में लिखा-जीने की हिम्मत नहीं बची बाराबंकी में कपड़ा व्यापारी ने सुसाइड कर लिया। रविवार रात को व्यापारी ने अपनी लाइसेंसी रिवॉल्वर से कनपटी से सटाकर फायर कर दिया। गोली की आवाज सुनकर पड़ोसी पहुंचे तो खून से लथपथ व्यवसायी लुढ़के पड़े थे। हाथ में रिवॉल्वर था। पुलिस को व्यवसायी के कमरे से तीन पेज का सुसाइड नोट भी मिला है। पढ़िए पूरी खबर