रेवाड़ी में दिल्ली-जयपुर हाईवे पर आसलवास गांव के पास झाड़ियों में युवती का शव मिला है। युवती की उम्र लगभग 18 से 20 साल बताई जा रही है। पुलिस का अनुमान है कि शव करीब दो दिन पुराना है। सूचना मिलते ही कसौला थाना पुलिस मौके पर पहुंची। जानकारी के अनुसार, सोमवार सुबह करीब 11 बजे राहगीरों ने दिल्ली-जयपुर हाईवे की सर्विस रोड पर आसलवास गांव के पास झाड़ियों में शव देखा। उन्होंने तुरंत डायल 112 पर सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और शिनाख्त के लिए रेवाड़ी नागरिक अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया है। युवती की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है। बाएं हाथ पर बना स्टार का टैटू पुलिस के अनुसार शव को देखकर अनुमान लगाया जा रहा है कि यह लगभग दो दिन पुराना है। युवती ने लाल रंग की टी-शर्ट और प्लाजो पहन रखा था। उसके बाएं हाथ की कलाई पर एक स्टार का टैटू बना है और गले में लाल डोरा बंधा हुआ है। पहचान करने में जुटी पुलिस कसौला थाना प्रभारी सतीश ने बताया कि युवती के शरीर पर कोई बाहरी चोट के निशान नहीं मिले हैं। उन्होंने भी शव के करीब दो दिन पुराना होने का अनुमान जताया। पुलिस युवती की पहचान के प्रयास कर रही है। शव को शिनाख्त के लिए नागरिक अस्पताल की मोर्चरी में रखा गया है। मौत के सही कारणों का पता पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही चलेगा।