केंद्रीय कृषि एवं ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान मंगलवार को लुधियाना दौरे पर आ रहे हैं। वो भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद (आईसीएआर) के भारतीय मक्का अनुसंधान संस्थान (आईआईएमआर) में नवनिर्मित प्रशासनिक भवन के उद्घाटन करेंगे। इसी संस्थान परिसर में वे ग्रामीण विकास की महत्वपूर्ण योजनाओं के लाभार्थियों और महिला स्वयं सहायता समूहों की दीदियों से संवाद भी करेंगे। केंद्रीय मंत्री वहां पर किसानों के साथ-साथ कुछ अन्य लोगों से बातचीत करेंगे और पंजाब में चल रही केंद्रीय योजनाओं का फीडबैक लेंगे। शिवराज सिंह चौहान कुछ सरपंचों व पंचों से भी मिलेंगे और उनसे केंद्रीय सरकार की योजनाओं के तहत आने वाले फंडों के बारे में भी जानकारी लेंगे। 11 बजे से डेढ़ बजे तक वो अलग-अलग वर्ग के लोगों से मिलेंगे। बाढ़ प्रभावितों को पुनर्निर्माण के देंगे मंजूरी पत्र केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण और ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह कृषि संस्थानों का दौरा करने के साथ किसानों व दीदियों से संवाद भी करेंगे। साथ ही, पंजाब के बाढ़ प्रभावितों निवासियों के मकानों के पुनर्निर्माण के लिए मौके पर केंद्र की ओर से मंजूरी पत्र सौपेंगे। किसानों से चौपाल पर करेंगे चर्चा दोपहर में केंद्रीय मंत्री ग्राम नूरपुर बेट, लुधियाना में किसानों से चौपाल पर चर्चा करेंगे। इस मौके पर धान की कटाई के लिए एसएसएमएस फिटेड कंबाइन हार्वेस्टर और गेहूं की बुआई के लिए हैप्पी स्मार्ट सीडर मशीन का लाइव डेमो प्रस्तुत किया जाएगा। तत्पश्चात, शिवराज सिंह दोराहा में “समन्यु हनी” मधुमक्खी पालन केंद्र का अवलोकन करेंगे और जहां वे क्षेत्र के किसानों से संवाद करेंगे। ये हैं ग्रामीण विकास मंत्रालय के तहत चलने वाली योजनाएं