पंजाबी सिंगर की माता के बाद पिता का निधन:पत्नी की जुदाई का सदमा बर्दाश्त न कर सके; बाथरूम में नहाते वक्त हार्ट अटैक आया

मशहूर पंजाबी सिंगर खान साब के पिता इकबाल मुहम्मद (70) का निधन हो गया। सोमवार सुबह वह बाथरूम में नहा रहे थे। इसी दौरान उन्हें हार्ट अटैक आ गया। इसके बाद उनको जालंधर के अस्पताल में ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत करार दे दिया। 17 दिन पहले ही खान साब की मां परवीन बेगम का निधन हुआ था। इससे खान साब के पिता काफी दुखी थे। खान साब कनाडा से शो रद्द कर कपूरथला लौटे और मां को सुपुर्द ए खाक किया था। इस दौरान खान साब के पिता बहुत दुखी नजर आ रहे थे। पत्नी की मौत की जुदाई से उन्हें गहरा सदमा लगा था। 3 हफ्ते के भीतर माता-पिता की मौत से सिंगर और उनके परिवार में शोक की लहर है। पारिवारिक सूत्रों के मुताबिक, खान साब के पिता को गांव भंडाल दोना में कल मंगलवार (14 अक्टूबर) को सुपुर्द ए खाक किया जाएगा। मां के निधन के वक्त कनाडा में थे खान साब
खान की माता सलमा परवीन का निधन 26 सितंबर को हुआ था। उस दिन सिंगर खान साब का कनाडा के सरी में शो था। इस शो को खान साब ने भारत और पाकिस्तान के पंजाब में आई बाढ़ से प्रभावित हुए लोगों की मदद को फंड जुटाने के लिए आयोजित किया था। हालांकि, शो से पहले ही सिंगर को अपनी मां की मौत की सूचना मिल गई। उन्होंने कनाडा में शो को कैंसिल करवा दिया और फ्लाइट पकड़कर रात को ही भारत लौट आए थे। वह दिल्ली एयरपोर्ट से सीधे कपूरथला में अपने पैतृक गांव भंडाल दोना पहुंचे थे, जहां उनकी मां को सुपुर्द ए खाक किया गया था। कपूरथला में जन्मे, गैरी संधू ने दिया खान साब नाम
सिंगर खान साब का जन्म पंजाब के कपूरथला में हुआ। उनका असली नाम इमरान खान है। पंजाबी सिंगर गैरी संधू के साथ एल्बम करने के दौरान संधू ने इनका नाम चेंज कर खान साब कर दिया। इसका खुलासा खुद खान साब ने कपिल शर्मा के शो में किया था। इसके बाद वह खुद भी इसी नाम से पंजाबी म्यूजिक इंडस्ट्री में काम कर रहे हैं। —————————- ये खबर भी पढ़ें… पंजाबी सिंगर खान साब की मां का निधन:चंडीगढ़ के अस्पताल में अंतिम सांस ली; कनाडा टूर पर गए थे सिंगर, शो कैंसिल मशहूर पंजाबी सिंगर खान साब की मां सलमा परवीन का चंडीगढ़ के एक निजी अस्पताल में निधन हो गया। वे पिछले कई दिनों से बीमार चल रही थीं, डॉक्टरों की देखरेख में उनका इलाज चल रहा था। पारिवारिक सूत्रों ने बताया कि लगातार इलाज के बावजूद उनकी तबीयत में सुधार नहीं हो सका। इलाज के दौरान ही उन्होंने अंतिम सांस ली। (पूरी खबर पढ़ें)
कपूरथला में खान साब की मां सुपुर्द-ए-खाक:कनाडा में शो रद्द कर पहुंचे थे पंजाबी सिंगर, अंतिम विदाई देने सैकड़ों लोग पहुंचे मशहूर पंजाबी सिंगर खान साब की मां सलमा परवीन को आज (27 सितंबर) को दोपहर 2 बजकर 10 मिनट पर सुपुर्द ए खाक किया गया। इस दौरान खान साब के सैकड़ों चाहने वाले मौजूद रहे। सबसे पहले खान साब ने मां की तस्वीर पर फूल चढ़ाकर श्रद्धांजलि दी। (पूरी खबर पढ़ें)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *