जन सुराज पार्टी ने मधुबनी जिले के झंझारपुर विधानसभा क्षेत्र से अधिवक्ता केशव चंद्र भंडारी को अपना उम्मीदवार घोषित किया है। भंडारी नगर परिषद भंडारी टोल के निवासी हैं। केशव चंद्र भंडारी ने 1997 में बिहार बोर्ड से मैट्रिक की परीक्षा उत्तीर्ण की। इसके बाद उन्होंने सिक्किम मणिपाल विश्वविद्यालय से आईटी सेक्टर में स्नातक की डिग्री प्राप्त की। उन्होंने सीएम लॉ कॉलेज, दरभंगा से एलएलबी किया और मधुमती एकेडमी, मुंबई से लिविंग और ऑफ आर्ट का तीन महीने का कोर्स भी किया है। वर्तमान में वे पटना उच्च न्यायालय में अधिवक्ता के रूप में कार्यरत हैं। राजद के अति पिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश सचिव रहे अपने पेशेवर जीवन के साथ-साथ, भंडारी की राजनीतिक और सामाजिक गतिविधियां भी सक्रिय रहीं। उन्होंने 2016 से 2019 तक राष्ट्रीय जनता दल के अति पिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश सचिव के रूप में कार्य किया। इससे पहले, 2011 में वे अन्ना हजारे के इंडिया अगेंस्ट करप्शन आंदोलन के सक्रिय सदस्य भी रहे थे। जनसुराज पार्टी की राज्य कोर कमेटी के सदस्य 2015 में, उन्होंने झंझारपुर विधानसभा चुनाव में प्रशांत किशोर की टीम के साथ काम किया था। जन सुराज पार्टी की स्थापना के बाद, उन्हें इसका प्रथम जिला अध्यक्ष मनोनीत किया गया। वर्तमान में, वे सुपौल जिले के प्रभारी और पार्टी की राज्य कोर कमेटी के सदस्य भी हैं। निष्ठा और ईमानदारी से चुनाव लड़ेंगे अपने मनोनयन पर, केशव चंद्र भंडारी ने जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर और पार्टी के सभी राष्ट्रीय व प्रदेश स्तरीय पदाधिकारियों का धन्यवाद किया। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि प्रशांत किशोर ने जिस भरोसे के साथ उन्हें यह जिम्मेदारी दी है, वे पूरी निष्ठा और ईमानदारी से चुनाव लड़ेंगे। भंडारी ने कहा कि उनका मुकाबला बिहार सरकार के उद्योग मंत्री और चार बार के विधायक नीतीश मिश्रा से है, और वे इस चुनाव में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहते हैं।