KGMU में सोमवार को फ्रेशर स्टूडेंट्स की इंडक्शन सेरेमनी का आयोजन किया गया। इस दौरान 2025 बैच के MBBS और BDS स्टूडेंट्स पेरेंट्स सहित शामिल हुए। दोपहर बाद करीब 12 बजे सरस्वती वंदना से कार्यक्रम की शुरुआत हुई। इस दौरान सभी स्टूडेंट्स को महर्षि चरक की शपथ दिलाई गई। इसके बाद वाइट कोट सेरेमनी के तहत सभी स्टूडेंट्स ने सफेद कोट पहनकर एकेडमिक सेशन की शुरुआत की। ईमानदारी से करे काम, सफलता का कोई शॉर्टकट नहीं चीफ प्रॉक्टर डॉ.RAS कुशवाहा ने बताया कि सफलता का कोई शार्टकट नहीं होता, इसलिए खूब मेहनत करे। उन्होंने कहा कि और आप लोग अच्छे डॉक्टर बनोगे इसका मुझे पूरा विश्वास पर इसके साथ ही अच्छे इंसान और बेहतरीन व्यक्तित्व के साथ पढ़कर यहां से निकलोगे ऐसी मुझे उम्मीद हैं। नए स्टूडेंट्स से उन्होंने कहा कि आप इस विश्व विख्यात चिकित्सा संस्थान, KGMU की नवीनतम कड़ी हैं, पर आपको इसकी गरिमा का ध्यान भी रखना होगा। आपका व्यवहार शालीन होना चाहिए। ये हैं सक्सेस मंत्र डॉ.वीरेंद्र आतम ने कहा कि आज मैं आपको सक्सेस मंत्र देता हूं। सक्सेस सिर्फ अच्छे मार्क्स या ग्रेड लाने से नही आता। इसके लिए सेल्फ डिसिप्लिन से आप दुनिया में सब कुछ हासिल कर सकते हैं। सेल्फ डिसिप्लिन के अलावा KGMU डिसिप्लिन को भी फॉलो करना होगा। KGMU में रैगिंग नही होती और इसके लिए हमने सभी जरूरी और कठोर कदम उठाए हैं। आप ग्रेट मैन और वंडरफुल डॉक्टर बनकर निकले कुलपति प्रो.सोनिया नित्यानंद ने बताया कि आपको याद होंगी वो सभी रातें जो आपके पेरेंट्स ने आपके जागकर काटी होगी। 100 साल से ज्यादा पुराने इस मेडिकल संस्थान में आप बहुत कुछ सीखोगे।क्लास में रेगुलर अटेंडेंस बेहद जरूरी हैं। इसके जरिये ही आप एग्जाम में बैठने के लिए एलिजिबल फॉलो यूनिवर्सिटी कैलेंडर। प्लान योर वेकेशन इंटरनल असेसमेंट एग्जाम को पास करना बेहद जरूरी हैं। कैंपस में हर तरह के लोग रहेंगे पर आप को सही हम चाहते हैं आप ग्रेट human being के साथ वंडरफुल डॉक्टर बनकर निकले। KGMU की दो पहचान हैं… कुलपति प्रो.सोनिया नित्यानंद ने बताया कि Honesty at every level यानी हर स्तर पर ईमानदारी,दूसरा, आप सोसाइटी के एक तरफ हैं, बाकी सोसाइटी दूसरी तरफ।इसलिए आपको kindness, empathy, patience, में रहना होगा। इसके लिए आपको अंदर से खुश रहना होगा। इसके लिए आपकी फिजिकल हेल्थ और मेंटल हेल्थ बेहद जरूरी हैं। इसके बाद प्रो.अमिता जैन ने महर्षि चरक शपथ दिलाई। इसके बाद फिर वाइट कोट सेरेमनी का आयोजन किया गया। डेज विल बी लांग, ईयर वुड भी शॉर्ट कुलपति प्रो.सोनिया नित्यानंद ने बताया कि आप एनाटोमी की कैडवारिक लैब में जाएंगे तो ऐसे लंग्स देखेंगे जो कभी सांस लेते थे। ब्रेन को देखेंगे तो महसूस होगा कि इस ब्रेन में कभी कोई सोच रही होगी। आप लोगों के आंखों में आंसू भी देखेंगे। आगे चलकर आप अपने ब्रेन की एबिलिटी को भी admire करेंगे। अगले साढ़े 4 साल बेहद टफ होंगे।