जालंधर| श्री चैतन्य महाप्रभु राधा माधव मंदिर (श्री चैतन्य गौड़ीय मठ) द्वारा कार्तिक (दामोदर) मास के अवसर पर 11वीं प्रभातफेरी एडवोकेट उमेश ओहरी श्रीनिवास स्थान चीमा नगर से निकाली गई। संकीर्तन का शुभारंभ पुजारी दीनार्ती हर दास प्रभु, केवल कृष्ण, राजेश शर्मा, मिंटू कश्यप, मनोज कौशल, सुरेश कुमार और अभिलाष शर्मा द्वारा गुरु वंदना, वैष्णव वंदना और पंचतत्व द्वारा किया गया। प्रभात फेरी के मार्ग में रोहित बाली, ओम भंडारी, नितिन व निपुण भंडारी, ललित अरोड़ा, संजीव कुमार, गगन चोपड़ा ने पुष्प वर्षा की। प्रभात फेरी में – जय राधा माधव जय कुंज बिहारी, गोविंद जय जय गोपाल जय जय व हरे कृष्ण महामंत्र के साथ बहुत जोरदार संकीर्तन हुआ। मंदिर के महासचिव राजेश शर्मा ने बताया कि 15 अक्टूबर की प्रभात फेरी हरगोविंद खुराना के निवास स्थान नजदीक रामा मंडी ओवर ब्रिज व 16 अक्टूबर को अजय गोयल के निवास छोटी बारादरी से निकल जाएगी। यहां चेतन शर्मा, दीपक खुल्लर, नवदीप अरोड़ा, तरुण चोपड़ा, प्रदीप कुमार, रघुनंदन, नरेश गुप्ता, विवेक अत्री, राहुल शर्मा, मधुसूदन अग्रवाल, हर्षवर्धन, अजीत तलवाड़, ओम भंडारी, अजय मौजूद थे।