“खेड भारती पंजाब’ ने मीटिंग में की काम की समीक्षा, जालंधर कार्यकारिणी घोषित की

भास्कर न्यूज | जालंधर ‘खेड भारती पंजाब’ प्रांत कार्यकारिणी की बैठक जालंधर में आयोजित हुई, जिसमें विशेष रूप से अरविंद सिंह, डॉ. पंकज महाजन, दीपक शर्मा पहुंचे। जिन्होंने अब तक के काम की समीक्षा के साथ आगामी योजना बनाई। वर्ष 2036 में भारत में होने जा रहे ओलिंपिक में कबड्डी गेम को शामिल किया जा रहा है। जिसको ध्यान में रखते हुए यह लक्ष्य है कि आज के शिशु या बाल विद्यार्थी 11 साल बाद भारत में होने जा रहे ओलिंपिक में भाग ले सकें तो उसके लिए जरूरी वातावरण निर्माण करने के लिए ‘खेड भारती पंजाब’ सभी जिलों में न्यूनतम 100-100 कबड्डी की टीमें तैयार हों, ऐसा प्रयास करेगी। इसके अलावा खेल संवाद के कुछ कार्यक्रमों की भी योजना की गई। डॉ. नवजोत सिंह को उपाध्यक्ष, एडवोकेट साहिल चोपड़ा को खेल केंद्र प्रमुख, श्रेया शर्मा को सह-महिला आयाम प्रमुख, रूपाली भगत को सह-कार्यालय प्रमुख, अमन शर्मा को कार्यकारिणी सदस्य का दायित्व दिया गया। एडवोकेट साहिल चोपड़ा को जालंधर जोन संयोजक, अभिलक्ष्य खन्ना को सह-संयोजक, जतिन कत्याल को कार्यकारी सदस्य का दायित्व दिया गया। दलजीत दर्शी को बठिंडा जोन संयोजक, अनमोल जोशी को चंडीगढ़ जोन सह-संयोजक का दायित्व दिया गया। जालंधर जिला कार्यकारिणी भी घोषित की गई जिसमें प्रियंका शर्मा को अध्यक्ष, रूचि शर्मा को उपाध्यक्ष, अंकुश अग्निहोत्री को मंत्री, निखिल चड्ढा को कोषाध्यक्ष, नितिश आहूजा को युवा आयाम प्रमुख, साहिल आहूजा को खेल केंद्र प्रमुख, विक्रमजीत सिंह को योग एवं सूर्यनमस्कार प्रमुख नियुक्त किया गया। इस मौके पर एनआईएस के पूर्व डायरेक्टर डॉ. आईपी नागी, सह-मंत्री सुनील, पठानकोट विभाग संयोजक शरद सूद, अमृतसर से बलविंदर सिंह, चंडीगढ़ से लव शर्मा मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *