लखनऊ में बुजुर्ग महिला के गुस्से में लगाया वीगो:KGMU के हड्डी रोग विभाग में नर्स की बड़ी लापरवाही, जांच के आदेश जारी

किंग जॉर्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय में बुजुर्ग मरीज को वीगो लगाने में बड़ी लापरवाही बरती गई। जिसके चलते उसका हाथ तक काटने की नौबत आ गई।बेहद हैरान करने वाला ये मामला, हड्डी रोग विभाग का है। जहां पर तीमारदार द्वारा बार-बार बुलाना नर्स को नागवार गुजर गया। इसके बाद नर्स का पारा इतना चढ़ा कि उसने गुस्से में गलत वीगो लगा दिया। तीमारदार उससे मरीज का हाथ सूजने की बात बताते रहे, लेकिन उसने ध्यान नहीं दिया। मरीज की हालत बिगड़ने के बाद जब तीमारदार की तरफ से शिकायत हुई, तो विश्वविद्यालय प्रशासन ने जांच के आदेश जारी किए है। ये था पूरा मामला KGMU के हड्डी रोग विभाग में लखनऊ निवासी 60 वर्षीय बुजुर्ग महिला केसरी करीब एक महीने से भर्ती हैं। घटना पिछले सप्ताह की है। मरीज के घरवालों ने ड्यूटी पर तैनात नर्स से वीगो लगाने के लिए कहा। कई बार कहने के बाद भी जब नर्स ने वीगो नहीं लगाया तो तीमारदार उसके केबिन के सामने ही बैठ कर उसके आने का इंतजार करने लगे। इसके बाद गुस्से में नर्स ने वीगो लगा दिया। वीगो लगाने के बाद महिला के हाथ में सूजन आ गई। तीमारदार ने नर्स से हाथ ने सूजन आने की बात बताई, लेकिन वह दोबारा नहीं आईं। इसकी वजह से हाथ काला पड़ गया। ड्यूटी बदलने पर दूसरी नर्स ने बताया कि वीगो गलत लग गई थी, इसी वजह से सूजन आ गई है। आशंका है कि गलत वीगो की वजह से महिला का हाथ काटना पड़ सकता है। मामले की शिकायत मिलने के बाद केजीएमयू प्रशासन ने जांच समिति बना दी है। गंभीर मामला, जांच के लिए बनाई गई समिति इस मामले में KGMU के प्रवक्ता डॉ. केके सिंह ने बताया किगलत वीगो लगाने से जुड़ी एक शिकायत मिली है। शिकायत के बाद जांच समिति बनाई गई है। जांच में दोषी मिलने पर आरोपी नर्स के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। गलत वीगो लगने से अगर हाथ काला पड़ जाए तो उसे काटना भी पड़ सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *