जालंधर | मकसूदां सब्जी मंडी से समान चुराने वाले दो भाइयों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। दोनों ने मिलकर मंडी में एक दुकान से टूटियां व अन्य सामान चुराया था। सारी घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई थी। आरोपियों की पहचान दीपक कुमार तथा विवेक कुमार दोनों पुत्र बोधराज निवासी शीतल नगर के तौर पर हुई है। पुलिस के अनुसार दोनों नशे के आदी हैं और इनका बड़ा भाई इनसे चोरियां करवाता था। जिसकी तलाश की जा रही है। थाना एक के एएसआई गुरजीत सिंह ने बताया कि 7 अक्टूबर को तीन भाइयों ने मिलकर दुकान के ताले तोड़ ते हुए बाथरूम से महंगी टूटियां व अन्य सामान चोरी किया था। पुलिस दोनों चोरों से गहनता से पूछताछ कर रही है।