बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर नामांकन का आज पांचवां दिन:अब-तक 41 प्रत्याशियों ने भरा पर्चा, आयोग ने किया 25 करोड़ जब्त, 556 लोग अरेस्ट

बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 के लिए नामांकन प्रक्रिया 10 अक्टूबर से जारी है। आज नामांकन का पांचवां दिन है, और अब तक कुल 41 प्रत्याशी अपने-अपने विधानसभा क्षेत्रों से नामांकन दाखिल कर चुके हैं। कल कुल 39 प्रत्याशियों ने अपना नामांकन दाखिल किया है। भारत निर्वाचन आयोग की अधिसूचना के अनुसार नामांकन की अंतिम तिथि 17 अक्टूबर, स्क्रूटनी 18 अक्टूबर और नाम वापसी की अंतिम तिथि 20 अक्टूबर निर्धारित की गई है। 8.5 लाख से ज्यादा कर्मियों की तैनाती पटना की सभी 14 विधानसभा सीटों पर सुबह 11 से दोपहर बाद तीन बजे तक नामांकन पत्र भरा जा सकता है। समाहरणालय के अलावा पटना सिटी, दानापुर, मसौढ़ी, पालीगंज अनुमंडल कार्यालयों व बिक्रम में बीडीओ कार्यालय को नामांकन केंद्र बनाया गया है। चुनाव आयोग ने 8.5 लाख से ज्यादा कर्मियों को तैनात कर सुरक्षा और निगरानी के सख्त इंतजाम किए हैं। आचार संहिता लागू होने के बाद अब तक की कार्रवाई बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 की घोषणा के साथ ही पूरे राज्य में आदर्श आचार संहिता लागू हो चुकी है। इसके बाद निर्वाचन आयोग के निर्देश पर राज्य भर में निरंतर निगरानी और जांच अभियान चलाया जा रहा है। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी, बिहार के अनुसार अब तक बड़ी मात्रा में नकद राशि, शराब, नशीले पदार्थ, कीमती धातु और अन्य वस्तुओं की ज़ब्ती की गई है। ये कार्रवाई मतदाताओं को प्रलोभन देने या प्रभावित करने की कोशिशों को रोकने के उद्देश्य से की जा रही है। आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद की कुल जब्ती नकद राशि — 78 लाख शराब — 1201.1 लाख ड्रग्स/नशीले पदार्थ — 442 लाख कीमती धातु — 278.80 लाख फ्रीबीज़ / अन्य वस्तुएं — 514.1 लाख कुल जब्ती: 2514.21 लाख (यानी 25.14 करोड़) आचार संहिता लागू होने के बाद कल की कुल जब्ती: नकद राशि — 7.7 लाख शराब — 130.64 लाख ड्रग्स / नशीले पदार्थ — 68.6 लाख कीमती धातु — 0 लाख फ्रीबीज़ / अन्य वस्तुएं — 39 लाख कुल जब्ती: 246.23 लाख (लगभग 2.46 करोड़) 556 व्यक्तियों की हो चुकी है गिरफ्तारी राज्य के सभी जिलों में शराब व असामाजिक तत्वों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। जिसमें अब तक 2,60,211 बंध-पत्र (Bond) तैयार कराए जा चुके हैं। NSA, PITNDPS और अन्य अधिनियमों के तहत 556 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है। चुनाव प्रक्रिया को पारदर्शी रखने के लिए प्रशासन सक्रिय राज्य के सभी जिलों में जिला प्रशासन, पुलिस, आबकारी विभाग, आयकर विभाग, नारकोटिक्स ब्यूरो, सीमा शुल्क और फ्लाइंग स्क्वॉड टीमों की ओर से लगातार समन्वय में अभियान चलाया जा रहा है। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने सभी जिलाधिकारियों को निर्देश दिया है कि शिकायत मिलने पर तुरंत कार्रवाई सुनिश्चित करें ताकि मतदाता बिना किसी भय या दबाव के मतदान कर सकें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *