लुधियाना के धांधरा रोड स्थित तेरा नगर इलाके में सोमवार देर रात एक घर पर कुछ युवकों ने हमला कर दिया। पत्थरबाजी और तेजधार हथियारों से किए गए इस हमले में घर पर ईंटे मारी और बाहर खड़ी गाड़ी के शीशे भी टूट गए और इलाके में अफरा तफरी मच गई। हमले में एक युवक घायल हो गया। पीड़िता राणो देवी ने बताया कि हमलावर उसके बेटे के ही कुछ दोस्तों ने किया है । कुछ दिन पहले बेटे और उसके दोस्तों के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हुई थी। उसी के चलते सोमवार रात करीब 10:30 बजे उसके दोस्त हमारे घर पर पहुंच गए और पत्थरबाजी शुरू कर दी। इस दौरान उन्होंने कार और अन्य सामान का भी नुकसान पहुंचाया। हमले में राणो देवी के बेटे के सिर और हाथ पर चोट आई है। घायल का इलाज नज़दीकी अस्पताल में करवाया जा रहा है। सूचना मिलते ही सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। जांच अधिकारी अमनदीप सिंह ने बताया कि पुलिस ने मौके का जायजा ले लिया है और शिकायत दर्ज कर ली गई है। मामले की जांच जारी है।