मोहाली के मुल्लांपुर गरीबदास में सोमवार शाम उस समय स्थिति तनावपूर्ण बन गई, जब जुआ खेलने की सूचना के आधार पर सिविल ड्रेस में सीआईए की टीम पहुंची। इस दौरान लोगों का आरोप है कि वहां ताश खेल रहे लोगों पर पुलिस ने रिवॉल्वर तान दी। इन लोगों में से एक को पहले ही जान से मारने की धमकियां मिली थीं। ऐसे में लोगों को लगा कि कोई गैंगस्टर आ गए हैं। इस दौरान राकेश कुमार सोनी, जो हार्ट पेशेंट था, उसे इन लोगों ने खींचा। वह डरकर बेहोश होकर गिर गया। इस दौरान उसे अस्पताल पहुंचाने की जगह तलाशी ली गई। उसकी जेब से 1.10 लाख रुपए मिले, उसे भी ले लिया गया। वहीं, मौके पर ही उसकी मौत हो गई। जबकि एक अन्य युवक की सेहत बिगड़ गई। उसे अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। इसके बाद लोग भड़क गए। उन्होंने दो पुलिस वालों को काबू कर लिया। पुलिस अब लोगों को शांत करने में जुटी है। आते ही बिना कुछ कहे रिवॉल्वर तानी रितेश कुमार पम्मी ने बताया कि सोमवार का दिन था, इसलिए बाजार बंद था। चार लोग ताश खेल रहे थे, जबकि हम वहां पर बैठे हुए थे। तभी पांच लोग वहां पर आए, जिनके हाथ में रिवॉल्वर पकड़ी हुई थी। उन्होंने सीधे लोगों पर रिवॉल्वर तान दी। एक मिनट तो मुझे भी लगा कि मेरा काम हो जाएगा। इसी बीच एक आदमी राकेश कुमार सोनी खड़ा हुआ। उसने कहा कि वह हार्ट पेशेंट है। इन्होंने थोड़ा सा पकड़कर उसे खींचा। वह डरकर पीछे गिर गया। उसी दौरान उसकी मौत हो गई। यह सिर्फ एक ही बात कर रहे थे — बैठे रहो, बैठे रहो। इन्होंने पहले आईडी प्रूफ तो नहीं दिखाया, वह तो बाद में दिखाया। लोकल थाने की पुलिस बाद में आई थी। एक समय तो हम भी डर गए थे पहले तो इन्होंने कुछ नहीं बताया, सीधे रिवॉल्वर हमारे ऊपर तान दी। हमारा भी मन ऊपर का ऊपर और नीचे का नीचे हुआ — लो जी, आज तो काम हो जाएगा। मौके पर चार लोग खेल रहे थे, जबकि आठ बैठे थे। उन्होंने बताया कि हम सिंपल खेल रहे थे, किसी तरह का कुछ नहीं चल रहा था। बाहर धूप थी, इसी वजह से अंदर बैठ गए थे। सारे दुकानदार थे। राकेश सोनी की मौत हो गई, जबकि एक् की तबीयत खराब हो गई। लोग बोले पुलिस मुलाजिमों पर एक्शन हो इस घटना के बाद इलाके में तनाव का माहौल बना हुआ है। लोगों ने दो पुलिसकर्मियों को घेर कर उनके साथ मारपीट भी की है। मौके पर पुलिस के उच्च अधिकारी पहुंचे हुए हैं। वहीं दोनों लोगों को पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है। ग्रामीण लगातार उनके खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। मौके पर डीएसपी मुल्लापुर धर्मवीर सिंह, एसपी ग्रामीण मनप्रीत सिंह के साथ माजरी और कुराली के थाना प्रभारी को भी मौके पर बुलाया गया है। वहीं इलाके में भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। पुलिस घटना पर काबू पाने की कोशिश कर रही है। वहीं लोगों को कार्रवाई का भरोसा देकर समझाया जा रहा है।