पंजाब में जालंधर के फिल्लौर थाने के SHO भूषण कुमार एक बार फिर सुर्खियों में हैं। भूषण को पहले ही रेप पीड़िता की मां को अकेले थाने में बुलाने के आरोप में सस्पेंड किया जा चुका है। इस मामले में अब 2 और पीड़िता सामने आई हैं, जिन्होंने पंजाब महिला कमीशन को SHO की बातचीत की रिकॉर्डिंग सौंपी है। इनमें पीड़िता ने SHO पर आरोप लगाया गया कि उसने फोन पर अश्लील बातें की। जबकि इसी मामले में दूसरी पीड़िता ने बताया कि मेरे परिवार ने तो यहां तक कह दिया था कि बेटी विदेश चली गई है। इसके बाद भी SHO ने मेरा पीछा नहीं छोड़ा। मुझे सरेआम गले लगाया। SHO ने फोन पर कहा कि क्यों तड़पा रही है। जल्दी आ जा। इसके बाद हमने लोक इंसाफ मंच से संपर्क किया। वह पंजाब महिला कमीशन की चेयरपर्सन राज लाली गिल से मिली। उनको सोमवार को अपनी सारी बात बता दी है। उन्होंने मुझे इंसाफ का भरोसा दिया है। उधर, महिला कमीशन की चेयरपर्सन राज लाली गिल ने भी कहा कि पीड़िताएं उनसे मिलीं हैं। उनकी बातों को ध्यान से सुना गया। इन्होंने जो रिकॉर्डिंग सौंपी है, उनमें बहुत भद्दी शब्दावली है। वर्दी की आड़ में महिलाओं का शोषण बर्दाश्त नहीं होगा। हमने थाने के CCTV फुटेज मंगवाए हैं। जानें अब तक इस मामले में कब क्या हुआ यहां जानिए पीड़िताओं से SHO ने कैसे बात की… पहली रेप पीड़ित लड़की की मां की रिकॉर्डिंग महिला- हैलो सर, नमस्ते
एसएचओ- नमस्ते-नमस्ते, (प्यो कित्थे आ तेरा) बाप कहां हैं। महिला- (घर ते ही ने) घर पर ही हैं।
एसएचओ- तुसी औणा सी अज्ज (आपको आना था न आज) महिला- बाहर मींह बोहत तेज ए (बारिश बहुत हो रही है)
एसएचओ- हुण तां थम गी (अब तो थम गई है) महिला- हां हुण ते थोड़ी घट्ट हो गई ए, हुण आवां (हां अब तो थोड़ी कम हुई है, मैं अब आ जाऊं)
एसएचओ- घरवाला चला गया कम्म ते (पति चला गया काम पर) महिला- हां, हुणे-हुणे निकले ने (हां, अभी-अभी निकले हैं)
एसएचओ- किन्नी देर च पहुंच जेंगी (कितनी देर में पहुंचेगी) महिला- मैं कल्ली आवां या किसे कुड़ी नूं नाल लै आवां (मैं अकेली आऊं या लड़की ले आऊं साथ में)
एसएचओ- नहीं कल्ली आ जा (नहीं अकेली आना) महिला- कोई गल्ल ए सर जी (कोई बात है सर क्या?)
एसएचओ- किन्नी देर च आवेंगी (कितनी देर में आओगी) महिला- कोई गल ए सर (कोई बात है सर)
एसएचओ- तैनूं पता ई ए (तुझे पता ही है) महिला- की ए, खुल्ल के दस्सों तां ही पत्ता लग्गू (क्या है , खुलकर बताओगे, तभी पता चलेगा)
एसएचओ- आएंगी…तांही ना (आओगी…तभी न) महिला- दस्सो की गल ए, मैंनू डर लग रेहा (बताओ क्या बात है, मुझे डर लग रहा है)
एसएचओ- डर किस गल दा (डर किस बात का लग रहा है) महिला- तुसी अंदर न कर देणा (अंदर न कर दो आप)
एसएचओ- तैनूं कुज नीं केहंदे, आजा तू (तुझे कुछ नहीं कहते, आजा तू) महिला- चंगा जी (ठीक है जी)
एसएचओ- किन्नी देर च आ रहीं (कितनी देर में आओगी) महिला- दस क मिंटा च निकलूंगी (10 मिनट में निकल जाऊंगी)
एसएचओ- पंज मिंट च आ जा (5 मिनट में आ जाओ) महिला- कुछ करना ए की (कुछ करना है क्या?)
एसएचओ- करदे आं, देखदे आं (कुछ करेंगे, देखते हैं) महिला- ठीक है सर (ठीक है सर)
एसएचओ- 5 मिंट च आजैंगी (5 मिनट तक आ जाओगी) महिला- 10 कु मिंट लगणगे सर (10 मिनट लग जाएंगे, सर)
एसएचओ- चल जल्दी आ जा फेर (चल, जल्दी आ जा फिर) महिला- चलो ठीक है फेर (चलो ठीक है फिर)
एसएचओ- कित्थे आएंगी (आना कहां पर है) महिला- तुसी दस्सों कित्थे आवां (आप बताओ न कहां आऊं)
एसएचओ- कचेहरी है न जेहड़ी कचेहरी, ओदे कोल आ के फोन करीं (कचहरी है न कचहरी, उसके सामने आकर फोन कर) दूसरी पीड़िता की रिकॉर्डिंग में जानिए एसएचओ ने क्या कहा एसएचओ- हैलो, कित्थे रेह गई (हैलो, कहां रह गई)
पीड़िता- हुण रात हो गई। बाहर हनेरा ए, मैं दवाई लैण जाणा, ताया जी नी आए (अभी रात हो गई। अंधेरा है। मैं दवाई लानी है। ताया जी नहीं आए।) एसएचओ- शायद, आउंदे ही होणे (शायद, वो आते होंगे।)
पीड़िता- हांजी, औंदे होणे (हांजी आते होंगे)। कॉल की थी उनको। एसएचओ- कल्ली आवेंगी तूं (तू अकेली आएगी।)
पीड़िता- देखदी आं, सिस्टर नाल औंदी आं (देखती हूं, सिस्टर के साथ आती हूं।) एसएचओ- आ जा (आ जाओ।)
पीड़िता- हां, औंदी आं (हां आती हूं।) एसएचओ- क्यो तड़पाई जांदी (क्यों तड़पा रहे हो)
पीड़िता- मैंनू कमजोरी आई ए, ड्रिप वी लगवाउणी (मुझे कमजोरी आई है, ड्रिप लगवानी है)
एसएचओ- जल्दी आ जा (जल्दी आ जा) पीड़िता- तुसी ठाणे च ई ओ (आप थाने में हो)
एसएचओ- नईं कमरे च आं (नहीं रूम में हूं) पीड़िता- तुहाडा कमरा कित्थे आ (आपका रूम कहां है)
एसएचओ- नवांशहर अड्डे दे कोल ए (नवांशहर अड्डे के पास है)। पहला रोड, राइट साइड, बॉय स्कूल। पीड़िता- गर्ल्स स्कूल दे कोल (गर्ल्स स्कूल के पास)
एसएचओ- नईं-नईं, उदर नीं जाणा (नहीं, वहां नहीं जाना है।) पीड़िता- कित्थे, जित्थे अमरजीत ट्रैवल ए (कहां, जहां अमरजीत ट्रैवल है)
एसएचओ- लागे सैलून ए ते लोहे दियां पौड़ियां ने (वहां सैलून है, लोहे की सीढ़ियां हैं) पीड़िता- मैं उस साइड नीं आई कदे (मैं आई नहीं उस साइड कभी)
एसएचओ- चल आजा, जल्दी आ जा (चलो, आ जाओ, जल्दी आ जाओ) SHO कुलभूषण कुमार ने वीडियो में कहीं 4 अहम बातें… जरनैल सिंह बोले- एसएचओ खुद पाकिस्तान से काल करवा रहा
लोक इंसाफ मंच के प्रमुख जरनैल सिंह ने कहा कि पाकिस्तान से जो कॉल आ रहे हैं, वो एसएचओ खुद करवा रहे हैं। लोक इंसाफ मंच हिंदू-सिख एकता का प्रतीक है। होशियारपुर में बच्चे के कत्ल का मामला सबसे पहले हमने उठाया था। इसके बाद किसी ने मेरा नाम गलत उछाल दिया। कुछ निहंग जत्थेबंदियों को ये संदेश पहुंचा दिया कि मैं पंजाब में प्रवासियों के पक्ष में हूं। इसके बाद मुझे सोधा लगाने की धमकियां आने लगीं। एसएचओ के मामले के बाद तो और भी खतरा बढ़ गया है। मैं पुलिस कमिश्नर से मिलकर सुरक्षा की मांग करुंगा। ये लोग कुछ भी करवा सकते हैं। —————————————— जालंधर SHO भूषण को पाकिस्तानी डॉन भट्टी की धमकी:बोला- मैंने बड़े-बड़े सुधार दिए तू क्या चीज, भूषण बोले-दूसरी पार्टी के पाक एजेंसियों से लिंक जालंधर के फिल्लौर थाने के सस्पेंडेड SHO भूषण कुमार के रेप पीड़िता की मां से अश्लील बातें करने के मामले में नया मोड़ आ गया है। SHO ने वीडियो जारी कर कहा कि मेरी वीडियो को एडिट कर चलाया गया है। उन्होंने आरोप लगाया कि इस मामले में कामरेड जरनैल सिंह का हाथ है। उसके पाकिस्तान में बैठे लोगों से लिंक हैं। (पूरी खबर पढ़ें)