बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के लिए किशनगंज की 4 विधानसभा सीटों – किशनगंज, ठाकुरगंज, कोचाधामन और बहादुरगंज – में सोमवार से नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गई है। हालांकि, पहले दिन किसी भी प्रत्याशी ने नामांकन पत्र दाखिल नहीं किया। पहले दिन केवल 3 नजीर रसीद (NR) काटे गए। इनमें ठाकुरगंज विधानसभा से राजद विधायक सऊद आलम और हाल ही में JDU में शामिल हुए पूर्व विधायक उम्मीदवार गोपाल अग्रवाल ने NR कटवाया। किशनगंज विधानसभा से भी एक NR काटा गया, जबकि कोचाधामन और बहादुरगंज विधानसभा क्षेत्रों में कोई NR नहीं कटा। नामांकन की अंतिम तिथि 20 अक्टूबर नामांकन की अंतिम तिथि 20 अक्टूबर 2025 निर्धारित है। अभी तक एनडीए और महागठबंधन ने अपने उम्मीदवारों की अधिकृत सूची जारी नहीं की है। ड्रॉप गेट पर भी पुलिसकर्मी रहे मुस्तैद नामांकन के पहले दिन सभी विधानसभा क्षेत्रों के रिटर्निंग ऑफिसर – किशनगंज के लिए SDM, कोचाधामन के लिए ADM, ठाकुरगंज के लिए DDC और बहादुरगंज के लिए DCLR – अपने कार्यालयों में तैयारी के साथ मौजूद रहे। सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए थे, जिसमें नामांकन कार्यालयों के बाहर पुलिस बल और ड्यूटी मजिस्ट्रेट तैनात थे। कार्यालय से 100 मीटर की दूरी पर बने ड्रॉप गेट पर भी पुलिसकर्मी मुस्तैद रहे।