सरकार की किलोमीटर बस स्कीम के विरोध में आज पंजाब के सभी बस स्टैंड दोपहर 12 से बंद कर दिए गए हैं। जो दोपहर 2 बजे तक बंद रहने वाले हैं। इस दौरान अमृतसर के बस स्टैंड पर पंजाब रोजवेज के कर्मचारी धरना प्रदर्शन कर रहे हैं। सरकार के खिलाफ नारेबाजी की जा रही है। इस दौरान पंजाब रोडवेज के कर्मचारी बलजीत सिंह ने कहा अगर 2 बजे तक हमारी मांग नहीं मांगी गई तो इसके बाद हमारी बस पंजाब मे जहां भी चलती होंगी वहां रोड ब्लॉक किए जाएंगे। पंजाब रोडवेज महासचिव ने योजना का विरोध किया इससे पहले मीडिया से बातचीत के दौरान पंजाब रोडवेज के महासचिव जुगराज सिंह ने बताया कि सरकार द्वारा एक बार फिर किलोमीटर बस स्कीम के तहत टेंडर खोला जा रहा है। इस योजना का हम पुरजोर विरोध करते हैं, क्योंकि इसका सीधा असर पंजाब के हजारों निजी बस ऑपरेटरों, चालकों, कंडक्टरों और आम जनता पर पड़ेगा। सरकार से योजना को तुरंत रोकने की मांग पंजाब रोडवेज महासचिव ने कहा कि हमारी मांग है कि सरकार इस योजना को तुरंत रोके और सभी पक्षों से बातचीत कर कोई न्यायसंगत समाधान निकाले। इस स्कीम के लागू होने से पारंपरिक परिवहन व्यवस्था प्रभावित होगी और निजी कंपनियों को अनुचित फायदा मिलेगा, जबकि छोटे बस मालिकों और श्रमिकों का रोजगार खतरे में पड़ जाएगा। किलोमीटर बस स्कीम क्या है जुगराज सिंह कहा किलोमीटर बस स्कीम एक सरकारी योजना है, जिसमें निजी कंपनियों से बसें किराए पर लेकर चलवाई जाती हैं। उन्हें प्रति किलोमीटर तय राशि दी जाती है। ड्राइवर, मरम्मत और ईंधन की जिम्मेदारी निजी कंपनी की होती है। इससे निजी कंपनियों को फायदा मिलता है, जबकि स्थानीय ऑपरेटरों और कर्मचारियों को नुकसान झेलना पड़ता है।