पंजाब के अमृतसर में नाग कलां गांव में फायरिंग के दौरान एक युवक की मौत हुई है। कुछ अज्ञात बाइक सवारों ने घटना को अंजाम दिया है। मरने वाला नागकलां गांव में अहाता चलाता था। मृतक की व उसके करिंदों की बीते दिन ही कुछ युवकों के साथ झड़प हुई थी। घटना सोमवार (13 अक्टूबर) रात तकरीबन 12 बजे घटी। अहाता मालिक उस समय अपनी दुकान को समेट रहा था। इसी दौरान कुछ युवक बाइक पर आए और फायरिंग शुरू कर दी। जिसमें अहाता मालिक मौके पर ही मारा गया। मरने वाले की पहचान संदीप सिंह के तौर पर हुई है। शराब व खाने के बिल को लेकर हुआ झगड़ा
दुकान पर काम करने वाले युवकों ने बताया कि बीते दिन कुछ युवक दुकान पर शराब पीने आए थे। उन्होंने यहां चिकन भी खाया। लेकिन जब खा पीकर जाने लगे तो आरोपियों की अहाता मालिक संदीप से झड़प हो गई। ये झगड़ा बनाए गए बिल को लेकर हुआ। दोनों पक्षों में खूब हंगामा हुआ और युवकों ने देख लेने की धमकी भी दी थी। रात बाइक पर आए और फायरिंग की
रात तकरीबन 12 बजे युवक बाइक पर आ गए। उनके पास हथियार थे। आरोपियों ने अहाते पर फायरिंग शुरू कर दी। फायरिंग की चपेट में संदीप आ गया। उसके शरीर पर कई गोलियां लगी। जिसके बाद उसकी मौके पर ही मौत हो गई। फायरिंग के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। पोस्टमॉर्टम के बाद युवक का शव परिवार को सौंप दिया गया। पुलिस अधिकारी करमपाल सिंह ने बताया कि संदीप नाम के व्यक्ति की गोली लगने से मौत हो चुकी है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच जारी है और दोषियों की पहचान की जा रही है। जल्द ही आरोपियों को हिरासत में ले लिया जाएगा। पुलिस ने आश्वासन दिया है कि दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा और उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।