MMMUT में शैक्षणिक सुधारों को मिली मंजूरी:बीफार्म- M.tech की सीटें बढ़ीं, नए कोर्स भी होंगे शुरू

गोरखपुर के मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (MMMUT) में प्रबंध बोर्ड की बैठक गुरुवार को आयोजित होगी। बैठक में विद्या परिषद और वित्त समिति से पास हुए प्रस्तावों को अंतिम रूप देने के साथ-साथ विश्वविद्यालय के विकास और छात्रों के हित में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए जाने की संभावना है। दरअसल, 4 अक्तूबर को हुई विद्या परिषद की बैठक में विश्वविद्यालय के शैक्षणिक ढांचे में सुधार से जुड़े कई प्रस्ताव पास किए गए। बीफार्म पाठ्यक्रम की सीटों को 60 से बढ़ाकर 100 करने की अनुमति दी गई, जिससे अधिक छात्रों को इस पाठ्यक्रम में प्रवेश का अवसर मिलेगा। एमफार्म में दो नए पाठ्यक्रम शुरू करने की भी मंजूरी दी गई है, जो शोध और विशेषज्ञता के क्षेत्र को बढ़ावा देंगे। M.tech- केमिकल इंजीनियरिंग में नए प्रस्ताव पास M.tech कंप्यूटर साइंस की सीटों को 18 से बढ़ाकर 30 करने का प्रस्ताव भी पास हुआ। इसके अलावा केमिकल इंजीनियरिंग विभाग में सेंटर फॉर एक्सीलेंस फॉर स्मार्ट एंड सस्टेनेबल माइनिंग की स्थापना को भी हरी झंडी मिली। इस सेंटर से छात्रों और शोधकर्ताओं को अत्याधुनिक तकनीक और प्रशिक्षण के अवसर उपलब्ध होंगे, जिससे विश्वविद्यालय का शोध स्तर और भी मजबूत होगा। वित्त समिति ने मंजूर किए बड़े आर्थिक फैसले छह अक्तूबर को हुई वित्त समिति की बैठक में विश्वविद्यालय के विकास और छात्रों की सुविधाओं के लिए कई अहम आर्थिक मंजूरी दी गई। इसमें चिकित्सा संकाय खोलने, संविदा शिक्षकों के वेतन वृद्धि, कंप्यूटर साइंस विभाग के लिए 1.15 करोड़ रुपये की लैब स्वीकृति और इलेक्ट्रॉनिक्स विभाग में सेंटर फॉर एक्सीलेंस इन नेक्स्ट जनरेशन सेमीकंडक्टर्स एंड नैनो डिवाइसेज के लिए 3.99 करोड़ रुपये की मंजूरी शामिल हैं। इन मंजूरीयों से विश्वविद्यालय में शोध और प्रयोगशाला सुविधाओं में सुधार होगा। छात्रों और शोधकर्ताओं को अत्याधुनिक उपकरणों और प्रयोगशालाओं का लाभ मिलेगा। साथ ही, नई सुविधाओं से MMMUT का अकादमिक स्तर और प्रतिस्पर्धात्मक क्षमता बढ़ेगी। छात्रावास और कैंपस सुविधाओं में बदलाव भौतिकी एवं रसायन विज्ञान विभागों के लिए एक्सआरडी मशीन की खरीदारी को भी मंजूरी मिली। इसके अलावा सभी छात्रावासों के डाइनिंग और कॉमन रूम को वातानुकूलित किया जाएगा। विश्वविद्यालय में माड्यूलर किचेन की स्थापना भी होगी, जिससे छात्रों को बेहतर भोजन और सुविधाएं उपलब्ध होंगी। इस कदम से छात्रों का जीवन स्तर बेहतर होगा और कैंपस का आधुनिक स्वरूप विकसित होगा। बैठक में अपेक्षित निर्णय और असर 16 अक्तूबर की बैठक में पहले से पास प्रस्तावों पर अंतिम मुहर के साथ अन्य महत्वपूर्ण फैसलों की भी संभावना है। विश्वविद्यालय प्रशासन का कहना है कि यह बैठक छात्रों, शोध कार्यों और अकादमिक विकास के लिए नए अवसर प्रदान करने वाला साबित होगी। इस बैठक के परिणाम सीधे तौर पर छात्रों की पढ़ाई, सुविधाओं और विश्वविद्यालय के शोध कार्यक्रमों पर असर डालेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *