बठिंडा में यूथ फेस्टिवल में फायरिंग:तीन-चार राउंड चली गोली से कॉलेज में मची भगदड़. पुरानी रंजिश के चलते दो छात्र गुट भिड़े

बठिंडा के एक कॉलेज में चल रहे यूथ फेस्टिवल के दौरान छात्रों के दो गुटों में भिड़ंत हो गई और फायरिंग शुरू हो गई। तीन-चार राउंड हुई फायरिंग से कॉलेज में अफरा-तफरी मच गई। मौके पर भारी मात्रा में पुलिस फोर्स पहुंची। घटना दो छात्र गुटों में पुरानी रंजिश के चलते हुई है। अभी दोनों गुट फरार हैं। हालांकि, पुलिस ने गोली चलाने वाले की पहचान कर ली है। सरकारी राजिंदरा कॉलेज में मंगलवार को यूथ फेस्टिवल चल रहा था। दोपहर करीब ढाई बजे दो छात्रों के बीच विवाद हो गया। एक छात्र ने दूसरे पर फायरिंग कर दी। इससे छात्रों के दो गुट आमने-सामने हो गए। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि इस दौरान तीन से चार राउंड फायरिंग की गई। मौके पर एसपी सिटी और थाना पुलिस भारी पुलिस फोर्स के साथ पहुंचे।
kenफायरिंग करने वाले युवक की पहचान एसपी सिटी नरिंदर सिंह ने बताया कि यूथ फेस्टिवल में दो छात्रों के बीच कहासुनी से विवाद शुरू हुआ। इसमें एक ने दूसरे पर फायरिंग कर दी। दोनों गुट आमने-सामने आ गए। फायरिंग करने वाले युवक की पहचान बीर वाहमन निवासी जसदीप सिंह के रूप में हुई है। उसने 32 बोर की पिस्तौल से हवा में गोली चलाई थी। दोनों गुटों में कई बार हो चुका है विवाद पुलिस के अनुसार, इन दो गुटों में रंजिश चलती है। इनके बीच कई बार झगड़े और मारपीट हो चुकी है और उनके खिलाफ मामले दर्ज किए जा चुके हैं। आज की घटना में दोनों गुट फरार हैं। मुकदमा दर्ज किया जा रहा है और साथ ही इनकी गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *