इलाहाबाद विश्वविद्यालय ने 16 छात्रों का किया निलंबन:ये SSL हॉस्टल में हुई रैगिंग मामले में बड़ी कार्रवाई, सभी को हॉस्टल से किया गया निष्कासित

इलाहाबाद विश्वविद्यालय ने आज मंगलवार को बड़ी कार्रवाई की है। रैगिंग मामले में प्रथम दृष्टया संलिप्त पाए जाने के बाद एक साथ 16 छात्रों को विश्वविद्यालय प्रशासन ने निलंबित कर दिया है। सभी को कारण बताओ नोटिस जारी की गई है। इसके साथ ही इन सभी को हास्टल से निष्कासित किए जाने को निर्देशित किया गया है। इलाहाबाद विश्वविद्यालय के चीफ प्रॉक्टर प्रो. राकेश सिंह की ओर से बताया गया है कि 9 अक्टूबर को सर सुंदर लाल हॉस्टल में रैगिंग की शिकायत मिली थी। इसके बाद एंटी रैगिंग स्कवायड के द्वारा छापेमारी की गई थी। इसमें संलिप्त पाए गए छात्रों को चिह्नित किया गया था। जांच कमेटी भी इसके लिए गठित कर दी गई थी। जांच समिति ने जिन छात्रों को एंटी रैगिंग एक्ट एवं विश्वविद्यालय की छात्र अनुशासन संहिता के तहत अनुशासनात्मक कार्रवाई की संस्तुति की थी। उन 16 छात्रों पर बड़ा एक्शन लिया गया है। पैरेंट्स के साथ जांच समिति के सामने आएं
चीफ प्रॉक्टर प्रो. राकेश सिंह ने कहा है कि निलंबित छात्रों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। उन्हें 30 अक्टूबर को दोपहर 3 बजे से 4 बजे के बीच चीफ प्रॉक्टर कार्यालय में जांच समिति के समक्ष लिखित रूप से अपना पक्ष रखना होगा। इन छात्रों का निलंबन हुआ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *