भागलपुर के गोराडीह प्रखंड में मंगलवार को आगामी बिहार विधानसभा आम चुनाव 2025 के सफल और शांतिपूर्ण आयोजन के उद्देश्य से एक मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई। केवाईपी सेंटर द्वारा आयोजित इस रैली में छात्र-छात्राओं ने “हर वोट जरूरी” का संकल्प लिया। यह रैली केवाईपी सेंटर से शुरू होकर विरनौध गांव तक गई। इसका मुख्य उद्देश्य छात्र-छात्राओं और स्थानीय लोगों को मतदान के महत्व के बारे में जागरूक करना और उन्हें मतदाता जागरूकता अभियान का हिस्सा बनने के लिए प्रेरित करना था। इस अवसर पर प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रभात केसरी, प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी दिनेश कुमार, कौशल विकास केंद्र के संचालक निवास कुमार सिंह, सुभुती ग्रुप के अध्यक्ष सहित दर्जनों छात्र-छात्राएं और स्थानीय नागरिक उपस्थित थे। प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रभात केसरी ने बताया, “पिछले लोकसभा चुनाव में गोराडीह प्रखंड ने पूरे जिले में सर्वाधिक मतदान का रिकॉर्ड बनाया था। इस बार भी हमारा लक्ष्य उसी उपलब्धि को दोहराना है, जिसके लिए हम मतदाताओं को लगातार जागरूक कर रहे हैं।” रैली के दौरान छात्र-छात्राओं ने हाथों में तख्तियां लेकर “मतदान हमारा अधिकार है” और “पहले मतदान, फिर जलपान” जैसे नारे लगाए। इससे पूरे क्षेत्र में मतदान के प्रति जागरूकता और उत्साह का माहौल बन गया।