CAT में कार्यकारिणी चुनाव की तैयारी शुरू:जनरल हाउस में कैंट बार एसोसिएशन ने एल्डर कमेटी को सौंपा चार्ज, 14 नवंबर के बाद होंगे चुनाव

प्रयागराज में कैट बार एसोसिएशन के पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत मंगलवार को आयोजित जनरल हाउस अधिवक्ताओं से खचाखच भरा रहा। बैठक में एसोसिएशन के महासचिव जितेंद्र नायक ने एल्डर कमेटी के चेयरमैन ओ.पी. गुप्ता को वार्षिक लेखा-जोखा सहित संपूर्ण चार्ज सौंपते हुए कार्यकारिणी को भंग करने की घोषणा की। महासचिव जितेंद्र नायक ने बताया कि अब नई कार्यकारिणी के चुनाव 14 नवम्बर के बाद एल्डर कमेटी द्वारा निर्धारित तिथि पर कराए जाएंगे। उन्होंने बार सदस्यों की सदस्यता शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि 30 अक्टूबर घोषित की है। यह निर्णय चुनाव प्रक्रिया को नियमित करने, पारदर्शिता सुनिश्चित करने और लोकतांत्रिक परंपरा को मजबूत करने की दिशा में उठाया गया कदम है। उन्होंने यह भी याद दिलाया कि जब वे चुनाव जीतकर आए थे तब उन्होंने अधिवक्ताओं से वादा किया था कि चुनाव मॉडल बायलाज के तहत नियमित रूप से हर वर्ष अपने तय समय पर होंगे। जनरल हाउस में उपस्थित अधिवक्ताओं ने नायक द्वारा प्रस्तुत सभी प्रस्तावों को ध्वनिमत से पारित कर दिया। महासचिव ने अधिवक्ताओं का विश्वास और सहयोग के लिए धन्यवाद किया। आशा जताई कि आने वाली कार्यकारिणी भी इसी स्वस्थ परंपरा को आगे बढ़ाएगी। क्या है मॉडल बायलाज यह बार काउंसिल ऑफ इंडिया द्वारा समस्त बार एसोसिएशन के वार्षिक चुनाव की गाइड लाइन है। जिसमें कार्यकारिणी में चयनित पदाधिकारियों के लिए उनकी अहर्ता ,शक्ति व दायित्वों का वर्णन किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *