केंद्रीय मंत्री अठावले के करीबी पूर्व MLA का बड़ा दावा:कहा- IPS सुसाइड केस में सैनी चाहते थे अफसरों को सस्पेंड करना, खुल्लर ने रोक दिया

हरियाणा के IPS पूरन कुमार सुसाइड मामले में केंद्रीय मंत्री और दलित बिरादरी के बड़े नेता रामदास अठावले ने सोमवार (13 अक्टूबर) को चंडीगढ़ में CM नायब सैनी से मुलाकात की थी। तकरीबन 40 मिनट चली इस मुलाकात की कई बातें अब बाहर आ रही हैं। अठावले के करीबी व रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (आठवले) की हरियाणा इकाई के प्रदेशाध्यक्ष रवि कुंडली और दिल्ली के पूर्व कैबिनेट मंत्री रह चुके संदीप वाल्मीकि ने दावा किया है कि CM सैनी के साथ हुई इस बैठक में वह दोनों मौजूद थे। बैठक में उनके अलावा हरियाणा CM के चीफ प्रिंसिपल सेक्रेटरी राजेश खुल्लर व राज्य के चीफ सेक्रेटरी अनुराग रस्तोगी शामिल थे। इस मीटिंग में खुद CM सैनी ने कहा कि मैं तो एक चपरासी को भी नहीं हटा सकता। पत्रकारों से बातचीत में संदीप वाल्मीकि ने कहा कि बैठक में रामदास अठावले की मांग पर CM सैनी ने DGP शत्रुजीत कपूर और रोहतक के SP रहे नरेंद्र बिजारणिया को सस्पेंड करने के लिए कहा मगर मीटिंग में मौजूद राजेश खुल्लर ने कह दिया कि ऐसा नहीं हो सकता। खुल्लर कई टेक्निकल इश्यू गिनवाने लगे। संदीप ने आरोप लगाया कि हरियाणा सरकार को DGP शत्रुजीत कपूर और केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्‌टर ही चला रहे हैं। नायब सैनी तो केवल रबड़ स्टैंप हैं। गौरतलब है कि विपक्ष के नेता भी सैनी सरकार पर इसी तरह के आरोप लगा रहे हैं। जानिए अठावले के करीबी नेताओं ने क्या कहा… मंत्री अठावले ने कहा था- कार्रवाई होगी
एक दिन पहले सीएम से मुलाकात के बाद मंत्री अठावले ने कहा था कि उन्होंने मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के साथ भी करीब 40 मिनट तक बैठक की। उन्होंने आश्वासन दिया है कि IPS सुसाइड केस में पूरी कार्रवाई की जाएगी। साथ ही CM सैनी ने कहा कि उससे पहले बॉडी का पोस्टमॉर्टम होना जरूरी है। केंद्रीय राज्यमंत्री ने कहा था कि आईपीएस अधिकारी को प्रताड़ित करने वाले पुलिस अधिकारियों को गिरफ्तार कर उन्हें सस्पेंड किया जाना चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *