शिवहर में उत्पाद विभाग ने विशेष छापेमारी अभियान चलाकर 14 शराब पीने वालों और एक शराब तस्कर को गिरफ्तार किया है। सभी गिरफ्तार आरोपियों को कोर्ट के आदेश पर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। यह कार्रवाई मध निषेध उत्पाद अधीक्षक के निर्देश पर की गई। जिले के तरियानी थाना क्षेत्र के सुमहुती, वृंदावन, छपरा, छतौनी, हरनाही, मुसहरी और ओरा सहित कई अन्य स्थानों पर शराब तस्करों और पियक्कड़ों पर लगाम कसने के लिए यह विशेष अभियान चलाया गया था। मध निषेध दरोगा सुदामा ने बताया कि छापेमारी के दौरान गौतम कुमार, दिनेश ठाकुर, राजन कुमार, आदित्य कुमार, भूषण मुखिया, पप्पू माझी और रामकुमार सहित अन्य पियक्कड़ों को पकड़ा गया। इसके अलावा, शिवहर थाना क्षेत्र के हरनाही निवासी रामउदय सिंह के पुत्र अमित कुमार को चार लीटर चुलाई शराब के साथ गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार सभी अभियुक्तों के खिलाफ बिहार मध निषेध अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है। इसके बाद उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।