लुधियाना| जिले में आए दिन फायरिंग की घटना सामने आने लगी हैं। ऐसे में राह चलते हो सकता है कि आपको सड़क किनारे गोलियों के निशान वाली गाड़ियां दिख जाएं। ऐसा ही एक मामला थाना डिवीजन-3 के अधीन आने वाली धर्मपुरा पुलिस चौकी के पुराने कार्यालय से सामने आया है, जो कुछ समय पहले तक शृंगार सिनेमा में था। 11 अगस्त को कोर्ट के आदेश के बाद चौकी को नगर निगम जोन-बी कार्यालय के ग्राउंड फ्लोर पर शिफ्ट कर दिया गया। इसके बावजूद शृंगार सिनेमा के बाहर सड़क किनारे अभी भी पुलिस की केस प्रॉपर्टी पड़ी हुई है। इनमें दो कारें शामिल हैं, जिनमें से एक थार गाड़ी के शीशों पर गोलियों के निशान हैं। थाना डिवीजन-3 के एसएचओ पवन कुमार ने बताया कि पुलिस के पास वाहनों को रखने की जगह नहीं है।