हरियाणा के सीनियर IPS वाई पूरन कुमार ने खुद को गोली मारने से पहले कई लोगों से बात की थी। उनमें IAS-IPS अफसर और वकील भी शामिल हैं। अब जांच के लिए चंडीगढ़ पुलिस इन अफसरों और वकीलों को पूछताछ के लिए बुलाने की तैयारी कर रही है। हालांकि, उन नामों को सार्वजनिक नहीं किया गया है। 7 अक्टूबर को सुसाइड से पहले पूरन कुमार ने अपनी पत्नी IAS अफसर अमनीत पी. कुमार को लास्ट नोट भेजा था। सेक्टर-11 के घर में बने बेसमेंट में बने थिएटर में जहां उनकी लाश मिली थी, वहीं पास में ही मोबाइल मिला था। इसकी कॉल डिटेल से बड़े खुलासे हुए हैं। इससे पहले चंडीगढ़ पुलिस दिवंगत IPS के 8 पेज के लास्ट नोट के आधार पर DGP शत्रुजीत कपूर समेत 15 अफसरों पर केस दर्ज कर चुकी है। कॉल डिटेल के जरिए जांच टीम यह पता लगाना चाह रही है कि मरने से पहले किन-किन लोगों से क्या-क्या बात हुई। यहां पढ़िए जांच के लिए पोस्टमॉर्टम व लैपटॉप जरूरी क्यों… अब तक की जांच में क्या-क्या हुआ… आगे के लिए पुलिस क्या कर रही है तैयारी… गनमैन से SIT पूछताछ करेगी
SIT चीफ पुष्पेंद्र कुमार ने हरियाणा पुलिस से रोहतक जेल में बंद पूरन कुमार के गनमैन सुशील के खिलाफ दर्ज FIR का पूरा रिकॉर्ड मांगते हुए पत्र लिखा है। सूत्रों के अनुसार, SIT जल्द ही कोर्ट से अनुमति लेकर रोहतक जेल में बंद गनमैन सुशील से पूछताछ कर सकती है। श्याम सुंदर छुट्टी पर, सुनील का हो गया ट्रांसफर
IPS वाई पूरन कुमार सुसाइड केस में चंडीगढ़ पुलिस की तरफ से बनाई गई SIT ने 11 अक्टूबर को रोहतक के थाना अर्बन एस्टेट पहुंचकर पूछताछ की। SIT ने IG ऑफिस में कार्यरत रहे रीडर श्याम सुंदर व ASI सुनील के बारे जानकारी जुटाई तो पता चला कि श्याम सुंदर पिछले दो-तीन दिन से छुट्टी पर हैं। जबकि ASI सुनील का ट्रांसफर भिवानी हो चुका है। अब उसके बारे में पता नहीं है कि वह कहां है। दोनों को सोमवार को चंडीगढ़ बुलाया गया था। SIT ने अपने स्तर पर की पूछताछ, लोकल पुलिस का नहीं कोई संबंध
रोहतक के पुलिस अधीक्षक (SP) सुरेंद्र भौरिया ने बताया कि SIT ने रोहतक में आकर अपने स्तर पर पूछताछ की है। उनका लोकल पुलिस से कोई संपर्क नहीं हुआ। SIT मामले में जांच कर रही है। इस मामले में किसी अन्य व्यक्ति को हिरासत में नहीं लिया है। (इनपुट – दीपक कुमार) ॰॰॰॰॰॰ ये खबर भी पढ़ें :- हरियाणा IPS सुसाइड- आज राहुल गांधी आएंगे: केंद्रीय मंत्री चिराग भी शोक व्यक्त करने पहुंचेंगे; कमेटी के अल्टीमेटम के 48 घंटे पूरे होंगे हरियाणा के सीनियर IPS अफसर वाई. पूरन कुमार के सुसाइड मामले को 7 दिन बीत चुके हैं, लेकिन अभी तक उनका पोस्टमॉर्टम नहीं हो पाया है। दिवंगत IPS की IAS पत्नी, DGP शत्रुजीत कपूर और रोहतक के SP रहे नरेंद्र बिजारणिया की गिरफ्तारी की मांग पर अड़ी हैं। पढ़ें पूरी खबर…