मशहूर पंजाबी सिंगर खान साब के पिता इकबाल मुहम्मद (70) को सुपुर्द ए खाक कर दिया गया। इस दौरान बड़ी संख्या में खान साब के चाहने वाले मौजूद रहे। सबसे पहले खान साब ने पिता की तस्वीर पर फूल चढ़ाकर श्रद्धांजलि दी। इसके बाद वे अपने परिजनों संग पार्थिव देह को लेकर पैतृक गांव भंडाल के कब्रिस्तान पहुंचे, जहां अंतिम नमाज की रस्में की गई। इसके बाद इस्लामिक रीति-रिवाजों के साथ उन्हें सुपुर्द-ए-खाक किया गया। मुहम्मद इकबाल को कल बाथरूम में हार्ट अटैक आ गया था, जिसके बाद उनका निधन हो गया। वह पत्नी परवीन बेगम की मौत से सदमे में थे। उनकी पत्नी की करीब 18 दिन पहले मौत हो गई थी। इसके बाद से ही वह गुमसुम थे और हर वक्त पत्नी को याद करते रहते थे। वहीं सिंगर खान साब को दोहरा दुख झेलना पड़ रहा है। 18 दिनों के भीतर ही उनके सिर से मां और बाप का साया उठ गया। खान साब के मामा ने कहा कि दो दिन पहले ही डॉक्टर से बीपी की दवाई लाए थे। इसके बाद अगले दिन ही उनका निधन हो गया। वहीं, खान साब के करीबी दोस्त सरबर गुलाम सब्बा ने बताया कि खान साब के पिता इकबाल मुहम्मद कुछ समय पहले अपनी पत्नी के देहांत के बाद से काफी उदास चल रहे थे। वह पहले सऊदी अरब में नौकरी करते थे, लेकिन जब खान साब एक सफल सिंगर बने तो उन्होंने अपने पिता को सऊदी अरब से भारत बुला लिया था। तब से वे अधिकतर समय अपने गांव भंडाल दोना और कुछ दिन फगवाड़ा में रहते थे। सब्बा ने बताया, “खान साब ने अपने पिता से कहा था कि आपने विदेश में रहकर हमारी अच्छी परवरिश की, अब भारत में रहकर पांच वक्त की नमाज अदा करें।” लेकिन माता के देहांत की बात को उन्होंने दिल पर ले लिया और उस दिन के बाद से वे गुमसुम रहने लगे थे। खान साब के माता-पिता के साथ PHOTOS… पिता को दफनाते वक्त खान साब ने कहीं अहम बातें… मामा बोले- दो दिन पहले डॉक्टर को दिखाने गए
खान साब के मामा परवेज अख्तर ने कहा- मौत से 2-3 दिन पहले ही मेरी खान साब के पिता से बात हुई थी। वे डॉक्टर को दिखाने के लिए गए थे, उन्होंने डॉक्टर से कहा था कि मेरा बीपी बढ़ा हुआ है। मैं भी उनके साथ गया था। वापस लौटते समय मैं अपनी दुकान पर आ गया और वे घर चले गए। अगले ही दिन उनका निधन हो गया। उधर, पंजाबी गायक कमल खान ने कहा- खान साब के माता पिता का ऐसे निधन हो जाना, एक प्यार की मिसाल है। क्योंकि 15 दिन के अंतराल में दोनों का इस दुनिया से चले जाना, ये दर्शाता है कि दोनों में कितना प्यार था। दोनों इस दुनिया में भी एक साथ थे, उस दुनिया में भी एक साथ हो गए हैं। खान साब को कभी न पूरा होने वाला घाटा पड़ा है। मैं और हमें देखने वाले सभी लोगों से कहना चाहता हूं कि सभी लोग खान साब के लिए दुआ करें। सुपुर्द ए खाक से जुड़े पल-पल के अपडेट्स के लिए नीचे ब्लॉग से गुजर जाइए…