अमृतसर का कटरा जयमल सिंह इलाके में स्थित भारतीय स्टेट बैंक (SBI) की शाखा में मंगलवार सुबह 6 बजे के करीब अचानक आग लग गई। आग लगने का कारण शाखा में लगे एटीएम से जुड़े इलेक्ट्रिक पैनल में शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। घटना के समय शाखा बंद थी, लेकिन एटीएम की सुरक्षा में तैनात गार्ड ने पैनल से धुआं उठते देखा और तुरंत फायर ब्रिगेड को सूचना दी। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने की कोशिश जारी है। गनीमत रही कि आग बैंक के अंदर ज्यादा नहीं फैली, जिससे कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ। हालांकि, एटीएम और उससे जुड़ा कुछ इलेक्ट्रॉनिक उपकरण आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त हो गया है।