रोहतक के ASI संदीप लाठर सुसाइड केस में खुलासा:IPS पूरन कुमार के गनमैन को गिरफ्तार करने वालों में शामिल रहा; SIT ने की थी पूछताछ

चंडीगढ़ में सीनियर IPS वाई पूरन कुमार की मौत के 8वें दिन रोहतक पुलिस के साइबर सेल में कार्यरत ASI संदीप लाठर के सुसाइड ने पुलिस महकमे की चिंताएं बढ़ा दी हैं। यही नहीं दोनों सुसाइड केस को जातीय रंग देने से मामला और गंभीर हो रहा है। प्रारंभिक जांच में सामने आ रहा है कि संदीप लाठर का सुसाइड भी कहीं न कहीं पूरन कुमार के सुसाइड केस से जुड़ा है। रिश्वत केस में पूरन कुमार के गनमैन (PSO) सुशील कुमार को हिरासत में लेने वाली टीम में संदीप लाठर भी शामिल था। चंडीगढ़ पुलिस की स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम (SIT) टीम रिश्वत केस और सुशील की गिरफ्तारी से जुड़ी रोहतक पुलिस के सभी कर्मियों से पूछताछ कर रही है। कुछ से पूछताछ हो चुकी है और कुछ को नोटिस देकर पूछताछ के लिए बुलाया गया था। चंडीगढ़ पुलिस की यह SIT पूरन कुमार सुसाइड केस की जांच कर रही है। SIT यह जानना चाह रही है कि जिस शराब कारोबारी की शिकायत पर मंथली मांगने का केस दर्ज हुआ था, उसमें क्या-क्या सबूत हैं। किस आधार पर इस केस में पूरन कुमार का नाम लिया जा रहा था। SIT पिछले दिनों 11 अक्टूबर को रोहतक आई थी, जिसने इस केस में जुड़े लोगों से पूछताछ की थी। IG ऑफिस में कार्यरत रहे रीडर श्याम सुंदर व ASI सुनील को नोटिस भी देकर चंडीगढ़ बुलाया गया था। श्याम सुंदर पिछले दो-तीन दिन से छुट्टी पर रहे और सुनील का ट्रांसफर भिवानी हो चुका है। संदीप लाठर से भी पूछताछ हुई। उसके बाद भी वो लगातार ड्यूटी पर जा रहा था। अब जानिए….संदीप लाठर की कब साइबर सैल में पोस्टिंग हुई IG के गनमैन की गिरफ्तारी का जिम्मा लाठर को मिला
अब एक शराब कारोबारी की शिकायत पर IG पूरन कुमार के गनमैन सुशील कुमार के खिलाफ कार्रवाई हुई। तब सुशील को हिरासत में लेने का जिम्मा लाठर को ही मिला। सूत्र बता रहे हैं कि जब सुशील कुमार को हिरासत में लिया गया, तब पूरन कुमार को भी धमकी भरे लहजे में कहा गया कि अगला नंबर आपका है। इसी वजह से पूरन कुमार के सुसाइड के बाद अब सुशील कुमार की गिरफ्तारी करने वाली टीम से पूछताछ हो रही है। 4 पेज का सुसाइड नोट छोड़ लाठर ने आत्महत्या की
14 अक्टूबर दिन मंगलवार को दोपहर करीब 1 बजे ASI संदीप लाठर ने अपनी सर्विस रिवॉल्वर से ही खुद को गोली मार ली। मरने से पहले संदीप ने एक वीडियो रिकॉर्ड किया, जिसमें IPS वाई पूरन कुमार पर गंभीर आरोप लगाए। साथ ही एक 4 पेज का सुसाइड नोट भी लिखा, जो उसके पास से बरामद कर लिया गया है। परिजनों ने पोस्टमॉर्टम के लिए शव नहीं ले जाने दिया
सुसाइड की सूचना मिलने के बाद सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लिया। इसके बाद एसपी सुरेंद्र भौरिया, एएसपी प्रतीक अग्रवाल, डीएसपी गुलाब सिंह, डीएसपी दिलीप सिंह व अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे और जांच की। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए लेकर जाना चाहा, लेकिन परिजनों ने शव पुलिस को लेकर जाने नहीं दिया। लाठर के परिवार ने स्पष्ट कहा कि जब तक सुसाइड नोट व वीडियो रिकॉर्डिंग के आधार पर केस दर्ज कर कार्रवाई नहीं की जाती, तब तक पोस्टमॉर्टम नहीं करवाएंगे। परिजन शव को ट्रैक्टर में रखकर मामा के घर गांव लाढ़ौत ले गए। जहां पुलिस अधिकारियों ने उन्हें समझाने का प्रयास किया, लेकिन परिजन नहीं माने। मरने से 2 घंटे पहले ही उठकर गया था संदीप
संदीप लाठर के मामा के लड़के संजय देशवाल ने बताया कि संदीप लाठर पिछले दो-तीन दिन से परेशान चल रहा था। रविवार को भी साथ बैठे थे और मंगलवार को मरने से दो घंटे पहले ही संदीप उसके ऑफिस से उठकर गया था। परेशानी के कारण उसकी आंखें भी काली हो रखी थी। संजय देशवाल ने बताया कि उनकी एक ही मांग है कि जब तक सुसाइड नोट व वीडियो के आधार पर केस दर्ज नहीं होता और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं होती, तब तक शव का पोस्टमॉर्टम नहीं करवाया जाएगा। यह अधिकारियों को स्पष्ट रूप से बता दिया है। ————————— ये खबर भी पढ़ें :- ASI संदीप के पिता इंस्पेक्टर, दादा फौजी रहे, CM सैनी कर चुके सम्मानित; 2007 में पुलिस जॉइन की हरियाणा के रोहतक में ASI संदीप कुमार ने खुद को गोली मारकर सुसाइड कर लिया। संदीप कुमार मूल रूप से जींद जिले के जुलाना के रहने वाले थे। पिछले एक साल से वह रोहतक के साइबर सेल में तैनात थे। वह रोहतक में ही लाढ़ौत रोड पर अपने मामा बलवान देशवाल के घर पर रहते थे। पढ़ें पूरी खबर…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *