हरियाणा के रोहतक में ASI संदीप कुमार ने खुद को गोली मारकर सुसाइड कर लिया। उन्होंने 4 पेज के सुसाइड नोट और अपने आखिरी वीडियो में दिवंगत IPS अफसर वाई पूरन कुमार पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए। संदीप कुमार मूल रूप से जींद जिले के जुलाना के रहने वाले थे। पिछले एक साल से वह रोहतक के साइबर सेल में तैनात थे। वह रोहतक में ही लाढ़ौत रोड पर अपने मामा बलवान देशवाल के घर पर रहते थे। संदीप के पिता दयानंद पुलिस में इंस्पेक्टर के पद से रिटायर हुए थे। 20 साल पहले रेल दुर्घटना में उनका निधन हो गया था। उनके दादा भरत सिंह फौज में थे। संदीप के चचेरे भाई शीशपाल का कहना है कि अपने दादा से प्रेरणा लेकर ही संदीप ने 2007 में पुलिस की नौकरी जॉइन की थी। संदीप 5 साल पहले परिवार के साथ रोहतक चला गया था। घर में मां, पत्नी और 3 बच्चे हैं। 15 अगस्त को रोहतक में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने संदीप को सम्मानित किया था। कल परिवार के लोग इकट्ठे होंगे, इसके बाद ही अंतिम संस्कार पर फैसला लिया जाएगा। पहले ASI संदीप कुमार के बारे में जानिए… अब जानिए चचेरे भाई ने क्या आरोप लगाए… ——————————– ये खबर भी पढ़ें :- हरियाणा के ASI ने खुद को गोली मारी:मरने से पहले VIDEO बनाया, बोला- करप्शन केस में बदनामी के डर से IPS पूरन ने सुसाइड किया हरियाणा में रोहतक के साइबर सेल में तैनात ASI संदीप कुमार ने खुद को गोली मारकर सुसाइड कर लिया है। उनकी डेडबॉडी लाढ़ौत रोड पर खेत में बने मामा के मकान से मिली। मौके से 4 पेज का सुसाइड नोट मिला है। उन्होंने मरने से पहले एक वीडियो बनाया। पढ़ें पूरी खबर…