जनसुराज ने मनीष कश्यप को चनपटिया से उतारा:यूट्यूबर ने फेसबुक पर लिखा- 18 अक्टूबर को नामांकन करूंगा, AAP की दूसरी लिस्ट जारी

बिहार में चुनाव को लेकर पॉलिटिकल पार्टियां पूरी तरह से एक्टिव हो चुकी हैं। कैंडिडेट्स की लिस्ट आ रही है। नॉमिनेशन भी जारी है। यूट्यूबर मनीष कश्यप ने सोशल मीडिया पर 18 अक्टूबर को नामांकन करने की बात कही है। इधर, APP ने बिहार में 48 कैंडिडेट्स की अपनी दूसरी लिस्ट जारी कर दी है। पढ़िए और देखिए बिहार से जुड़े हर पॉलिटिकल अपडेट्स… जनसुराज से 18 अक्टूबर को नामांकन करेंगे मनीष कश्यप यूट्यूब मनीष कश्यप चनपटिया से 18 अक्टूबर को अपना नामांकन करेंगे। फेसबुक पर उन्होंने इसकी जानकारी दी है। कुछ महीने पहले ही मनीष ने जनसुराज जॉइन की थी। उन्होंने फेसबुक पर लिखा है- ‘धनतेरस के शुभ अवसर पर एक नया संकल्प आप सबके आशीर्वाद और सहयोग से 18 अक्टूबर को मैं मनीष कश्यप, बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के लिए चनपटिया विधानसभा क्षेत्र से अपना नामांकन पत्र भरूंगा।’ AAP ने जारी की 48 कैंडिडेट्स की दूसरी लिस्ट आम आदमी पार्टी ने बिहार विधानसभा चुनाव के लिए 48 उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी कर दी है। इससे पहले 11 उम्मीदवारों की लिस्ट आई थी। अब तक AAP 59 विधानसभा क्षेत्रों के लिए उम्मीदवारों की घोषणा कर चुकी है। बिहार में 6 नवंबर को पहले फेज में वोटिंग होगी बिहार से जुड़े पॉलिटिकल अपडेट्स के लिए नीचे ब्लॉग से गुजर जाइए…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *